
भोपाल@भाजपा से बगावत कर अलग विंध्य प्रदेश को आधार बनाकर अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने वाले नारायण त्रिपाठी की कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं तेज होने लगी है। खबर है कि कमलनाथ से मुलाकात और आश्वासन के बाद ही नारायण त्रिपाठी ने गृहक्षेत्र में शक्तिप्रदर्शन किया है। लेकिन नारायण ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं। क्योंकि नारायण के सियासी जीवन में वैसे भी चुनौतियां कम नहीं है इसलिए बिल्कुल फूंक- फूंक कर कदम रख रहे हैं। खैर चुनाव नजदीक है तो क्षेत्र की जनता को साधना भी जरूरी है। इसलिए नारायण क्षेत्र में पहुंचे और लोगों से मुलाकात की लेकिन पत्ते न खोलने से अभी भी रहस्य जैसी स्थिति बनी हुई है।
..तो नारायण बढ़ा देंगे श्रीकांत की चुनौती
जानकार बता रहे हैं कि नारायण त्रिपाठी कांग्रेस में इसी शर्त पर शामिल होंगे जब उन्हें पार्टी मैहर से प्रत्याशी बनाएगी। ऐसे में अगर ये सच साबित हो गया तो मैहर से भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी की मुश्किलें एकाएक बढ़ जाएंगी। क्योंकि श्रीकांत के लिए राह इतनी मुश्किल नहीं है लेकिन जब नारायण कांग्रेस से ताल ठोक देंगे तब चुनौतियां कई गुना बढ़ जाएंगी। ऐसे में श्रीकांत गुट भी चुपचाप माहौल की नजाकत देख रहा है।
आखिर कौन फंसा रहा है एंट्री पर पेंच
नारायण त्रिपाठी की कांग्रेस में एंट्री को लेकर जैसा ड्रामा चल रहा है उससे लग रहा है मानो कोई बड़ा पेंच फंसाना चाह रहा है। दरअसल सूत्रों का इस बारे में कहना है कि नारायण के नाम पर जब शीर्ष नेतृत्व के बीच चर्चा हुई तो विंध्य के ही एक क्षत्रीय नेता ने उनकी कांग्रेस में वापसी को लेकर अडंगा लगाने की कोशिश की है। जानकार बता रहे हैं की तब बैठक में हंगामे जैसे स्थिति भी बनी। लेकिन देखना ये दिलचस्प होगा कि नारायण की कांग्रेस से बात कब बन पाती है। क्योंकि कांग्रेस को पता है कि मैहर से नारायण ही मजबूत प्रत्याशी हो सकते हैं। और ऐसे वक्त में जब लड़ाई एक- एक सीट की हो। तो नारायण कांग्रेस के लिए मजबूरी और जरूरत दोनों बन जाते हैं।
Published on:
17 Oct 2023 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
