wife murder in bhopal :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चरित्र शंका पर एक ऑटो ड्राइवर ( Auto Driver ) ने 22 साल की पत्नी का गला घोटकर हत्या ( Wife murdered ) कर दी फिर शव को जला दिया। इससे पहले भी आरोपी पत्नी को निर्वस्त्र कर गांव में घुमा चुका है। हत्या के बाद आरोपी ने अधजली लाश को बोरी में भरकर खंती में ले जाकर गड्ढे में दफनाने की कोशिश की और बचे अवशेषों को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया। पुलिस ने अरवलिया खंती से महिला की खोपड़ी, पैर सहित पसली के 14 छोटे-छोटे टुकड़े बरामद किए हैं। युवती 21 मई से लापता हो गई थी।
मामले को लेकर निशातपुरा पुलिस का कहना है कि मृतका के पिता मो. वसीम ने 21 मई को सानिया खान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से उसका पति नदीमउद्दीन उर्फ मुन्ना गायब था। मुखबिर की सूचना पर नदीम को हिरासत में लेकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव के टुकड़ों को बरामद किया। निशातपुरा पुलिस ने कायमी कर ईंटखेड़ी थाने को केस डायरी भेज दी है।
सानिया के ममेरे भाई अनस ने बताया कि सानिया की मां की 12 साल पहले मौत हो चुकी है और पिता वसीम खान अपनी दूसरी बेटी के साथ रहते हैं। सानिया की परवरिश नानी ने ही की और वहीं से 2020 में परेवाखेड़ा में रहने वाले ऑटो चालक नदीम से उसका निकाह हुआ था। शादी के 5 दिन बाद से ही नदीम बाइक की मांग करते हुए उसे प्रताडि़त करता था। चरित्र पर संदेह को लेकर कई बार मारपीट करता था। हत्या से पहले भी पति ने मारपीट करते हुए गांव में निर्वस्त्र कर घुमाया था।
अनस ने बताया कि ढाई महीने पहले सानिया की दो महीने की बेटी पर खौलता हुआ पानी गिर गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद से सानिया और नदीम के रिश्ते और बिगड़ गए। परेशान होकर बहन घर आ गई थी। नदीम ने 21 मई को सानिया को मिलने के बहाने से बुलाया, तो वह बिना बताए घर से चली गई, जिसके बाद से लापता हो गई। 5 दिन पहले बहन की तलाश करते हुए उसके गांव पहुंचे, तो कुछ लोगों ने बताया कि नदीम ने कुछ दिन पहले उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया और पीटा था।
मामले को लेकर भोपाल ग्रामीण एसडीओपी मंजू चौहान ने बताया कि अवशेष मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में जांच की जा रही है।
Updated on:
02 Jun 2024 09:10 am
Published on:
02 Jun 2024 08:52 am