29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में सर्दी का कहर, जमने लगी बर्फ , देखें वीडियो

हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान लगातार गिरने के कारण वाहनों की छतों और पेड़ पौधों पर बर्फ की परत सी जमने लगी है, यहां लोगों को भीषण ठंड लग रही है, इस मौसम में पर्यटक भी बहुत कम संख्या में आते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
एमपी में सर्दी का कहर, जमने लगी बर्फ , देखें वीडियो

एमपी में सर्दी का कहर, जमने लगी बर्फ , देखें वीडियो

भोपाल. प्रदेश में सर्दी का सितम दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है, पहले कोहरा, फिर शीतलहर और अब बर्फ भी जमने लगी है, ऐसे में लोगों को गलाने वाली ठंड का अहसास हो रहा है, जिससे बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों के साथ ही अलाव का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है, ताकि ठंड से थोड़ी राहत मिल सके।

प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान लगातार गिरने के कारण वाहनों की छतों और पेड़ पौधों पर बर्फ की परत सी जमने लगी है, यहां लोगों को भीषण ठंड लग रही है, इस मौसम में पर्यटक भी बहुत कम संख्या में आते हैं।

प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। 11 जिलों में तापमान 5 डिग्री से कम है। नौगांव में लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान शून्य पर पहुंच गया। इसके अलावा खजुराहो, उमरिया और दतिया में भी तापमान 2 डिग्री से कम रहा। हालात यह हैं कि सर्दी के कारण यहां पेड़-पौधों पर ओस की बूंदें जम गई हैं। दिन में चल रहीं बर्फीली हवाओं के कारण लोग दिन में भी अलाव जलाने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ेः प्रवासी भारतीय सम्मेलन शुरू, जानिये क्या बोले सीएम शिवराज

कहीं-कहीं राहत

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में, मलाजखंड, गुना, दमोह, जबलपुर सहित अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई है। भोपाल सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली है।