- इंजीनियर (संविदा सेवा ) हेमा मीणा के पास करीब 7 करोड़ की प्रापर्टी का खुलासा हुआ है
30 हजार की सैलरी में 7 करोड़ की प्रॉपर्टी बनाने वाली महिला इंजीनियर की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्ति का आदेश उपेंद्र जैन, अमनि - प्रबंध संचालक, मप्र पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम, भोपाल की ओर से जारी किया गया है।
ये दिए तर्क
संविदा अनुबंध की कंडिका 2 व 8 में अनुबंधित शर्तों के अनुसार संविदा उपयंत्री अपना सम्पूर्ण समय कार्पोरेशन के कार्यो के प्रति समर्पित एवं निष्ठावान होकर करेगी तथा अपने आप को किसी व्यापार कारोबार व अन्य जीविका के लिए प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप में नहीं लगाएगी और प्रबंधन के पहले अनुज्ञा अभिप्राय किए बिना कर्तव्य से अनुपस्थित नहीं रहेगी।
वहीं कंडिका 08 के अनुसार पश्चात् संविदा उपयंत्री सिविल को संविदा अवधि में शासन के कर्मचारियों की भांति अनुशंसित एवं समर्पण से कार्य करना होगा एवं मप्रसिसे आचरण नियमों एवं कार्पोरेशन मैनुअल में वर्णित आचरणों का पालन करना बाध्यकारी होगा किन्तु स्थाई नियोजन की पात्रता नहीं होगी ओर न ही ऐसी मांग वैधानिक रूप से स्वीकार्य होगी - के परिपेक्ष्य में प्रतिकूल कदाचरण प्रदर्शित करने के कारण संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से एतद् द्वारा समाप्त की जाती है।
ज्ञात हो कि गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर (संविदा) हेमा मीणा के भोपाल, विदिशा और रायसेन ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच में इंजीनियर हेमा मीणा के पास करीब 7 करोड़ की प्रापर्टी का खुलासा हुआ है। लोकायुक्त की की कार्रवाई गुरुवार शाम तक जारी रही थी।
यहां ये देख हर कोई अवाक रह गया था कि 30 हजार की सैलरी पाने वाली महिला इंजीनियर -हेमा मीणा- ने एक करोड़ रुपए कीमत का बंगला बना लिया। यहां तक कि खेत, मशीनें और फॉर्म हाउस भी बना लिए। करीब सात करोड़ की जुटाने वाली इस महिला अफसर के पास आय से 232 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति मिली।
दरअसल लोकायुक्त के डीएसपी संजय शुक्ला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर एक साथ सभी ठिकानों पर गुरुवार को सुबह छापा मारा गया था। डीएसपी शुक्ला ने बताया था कि जांच में पता चला है कि हेमा मीणा ने अपने पिता के नाम पर भोपाल के ग्राम बिलखिरिया में 20 हजार वर्ग फीट भूमि खरीदी है, उस पर करीब एक करोड़ रुपए कीमत का बंगला बनाया है। इसके अलावा भोपाल, विदिशा और रायसेन के कई गांवों में भी कृषि भूमि के दस्तावेज मिले हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है। हेमा के खिलाफ 2020 में आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी।
30 हजार की आय में संपत्ति 7 करोड़
लोकायुक्त के मुताबिक हेमा मीणा ने पिछले कुछ समय में ही हार्वेस्टरए ट्रैक्टर, धान बुवाई और अन्य कृषि उपकरण भी खरीदे हैं। हेमा का मासिक वेतन 30 हजार रुपए है। हेमा ने जो प्रापर्टी खरीदी हैए वह वैध आय से 232 गुना अधिक पाई गई है। इसे लेकर हेमा के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। रायसेन जिले के चपना गांव की रहने वाले हेमा 2016 से पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में नौकरी कर रही है। इससे पहले वो कोच्चि में पदस्थ थी। एक अनुमान के मुताबिक 13 साल की नौकरी में हेमा के पास 15 से 20 लाख की संपत्ति होना चाहिए थीए लेकिन 7 करोड़ की संपत्ति मिलने से सभी हैरान हैं।