29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के इस विधायक से बोली युवती, 2 करोड़ दो नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी..

विधायक कटारे से 2 करोड़ की ब्लैकमेलिंग, वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही थी छात्रा

2 min read
Google source verification
Hemant Katare

भोपाल। कांग्रेस विधायक हेमंत सत्यदेव कटारे से दो करोड़ रुपए की ब्लैकमेल करने वाली युवती को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा कि छात्रा कटारे से दो करोड़ रुपए की मांग कर रही थी। रकम नहीं देने पर कटारे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही थी। पुलिस ने छात्रा के कथित साथी विक्रमजीत सिंह को भी आरोपी बनाया है, उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इधर, सोशल मीडिया में एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें युवती खुद को माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्याल की छात्रा बताते हुए दावा कर रही कि विधायक हेमंत कटारे ने उसका शारीरिक शोषण किया है। पुलिस वायरल वीडियो के सत्यता की भी जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, विधायक कटारे ने पुलिस को शिकायत की थी कि 17 जनवरी 2018 को उनके मोबाइल पर प्रिंशु सिंह नाम की एक युवती ने फोन नंबर (8435888125, 8839695331) से बलात्कार के झूठे प्रकरण दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है। कटारे का कहना कि दो दिन बाद 19 जनवरी को युवती के मोबाइल से बनाया गया रिकार्डेड वीडियो उनके पास आया। इसमें युवती उनके विरुद्ध बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराने की बात कहते हुए राजनीतिक-निजी जीवन समाप्त करने की धमकी दे रही थी। कटारे ने दावा किया कि जब वीडियो कि उन्होंने अपने स्तर पर जांच करने का प्रयास किया तब युवती ने एक विक्रमजीत सिंह नाम के युवक को मेरे पास भेजा। विक्रमजीत ने तकरीबन 2 करोड़ रुपए देने पर मामले को दबाने की बात कही। कटारे ने रकम देने से इंकार कर दिया। आखिर में 50 लाख रुपए में मामला दबाने के लिए आरोपियों की तरफ से कटारे को ऑफर दिया गया। कटारे ने पैसों की मांग की रिकार्डिंग पुलिस को सौंप मामला दर्ज कराया।

पांच लाख लेने आई, पुलिस ने दबोचा
सूत्रों की मानें तो कटारे ने बुधवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से पूरा घटनाक्रम बताया। अधिकारियों से चर्चा के बाद सुनियोजित तरीके से युवती से 25 लाख रुपए में सौदा हुआ। पांच लाख रुपए एडवांस के तौर पर देने का झांसा देकर युवती को एमपी नगर बुलाया गया।

चार माह पहले युवती से कटारे की मुलाकात
कटारे ने शिकायती आवेदन में बताया कि युवती से उसकी मुलाकात करीब चार माह पहले हुई थी। युवती इसके बाद उनसे तीन चार बार सार्वजनिक आयोजनों में मिली। लगातार आग्रह के चलते युवती से उन्होंने दो बार सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की मौजूदगी में भेंट हुई।

विधायक के साथ ब्लैकमेल करने वाली युवती को पकड़ा गया है। उसके खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा-384, 388, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। अपराध में शामिल युवती के साथ की तलाश की जा रही है।
- धर्मेन्द्र चौधरी, डीआईजी

उस लडक़ी को दो-तीन बार सार्वजनिक तौर पर मिला। वह खुद को पत्रकार बताती थीं। वो मेरी शादी तुड़वाने की धमकी देकर दो करोड़ रुपए मांग ब्लैकमेल करने लगी। मैंने ही पुलिस बुलाकर पांच लाख रुपए देकर उसे एक्सपोज किया।
- हेमंत कटारे, कांग्रेस विधायक

Story Loader