23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला ने दोस्ती की, फिर वीडियो चैट कर बनाई अश्लील क्लिप

मोबाइल पर दोस्ती पड़ गई महंगी

2 min read
Google source verification
चाचा देता था भतीजी का अश्लील वीडियो बनाने की धमकी, दो भाई मिलकर कर रहे थे भाभी को प्रताड़ित

मोबाइल पर दोस्ती पड़ गई महंगी

भोपाल. मोबाइल और सोशल मीडिया अब जी का जंजाल बनते जा रहे हैं. इन माध्यमों का अब जमकर दुरुपयोग हो रहा है. सच बात तो यह है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल अब अधिकतर अपराधी किस्म के लोग अपनी हरकतों के लिए कर रहे हैं. सोशल मीडिया या मोबाइल के माध्यम से ब्लेकमेलिंग आम बात हो गई है. ऐसा ही एक मामला उस समय सामने आया जब ब्लेकमेलिंग से परेशान होकर व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की.

ब्लेकमेलिंग का यह मामला बागसेवनिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ठेकेदार का है. ठेकेदार द्वारा पुलिस को दी शिकायत के अनुसार उनको एक दिन एक अनजान मोबाइल नंबर से मैसेज आया. अनजान नंबर से आए इस मैसेज में दोस्ती की बात कही गई थी लेकिन यह दोस्ती ठेकेदार को बहुत महंगी पड़ गई. दोस्ती के नाम पर उन्हें धोखा मिला और हजारों रुपए की ठगी भी कर ली गई है.

ठेकेदार के अनुसार उस अनजान नंबर से एक महिला का मैसेज आया था. अपना नाम प्रिया पटेल बताते हुए महिला ने दोस्ती की और इसके बाद दोनों में बात होने लगी. महिला ने वीडियो चैट किया और इसमें न्यूड होकर बात करने की जिद करने लगी। फरियादी के अनुसार जब उसने महिला की बात मानकर ऐसा किया तो उसने इस वीडियो कॉलिंग की क्लिप बना ली। इसके बाद फरियादी को एक व्यक्ति अश्लील वीडियो की धमकी देकर अड़ी डालने लगा।

बीमारी को मात देकर 6 साल की जियाना ने बनाए 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड

फरियादी ने घबराकर उसे 66 हजार रुपए दे दिए। बाद में उसने पुलिस की सायबर सेल में इस घटना की शिकायत की। साइबर सेल ने केस दर्ज कर मामला बागसेवनिया पुलिस को सौंप दिया है। इस मामले में ठेकेदार ने कुछ आडियो—वीडियो सबूत भी पुलिस को सौंपे हैं. ऐसे मामलों के कारण पुलिस की साख भी दांव पर लगती जा रही है.