21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला कलाकार ने तैयार की राई के दाने पर बुद्ध प्रतिमा, वर्ल्ड रेकॉर्ड के लिए दावे की तैयारी

विश्व की सबसे छोटी प्रतिमा होने का दावा, इस बार बुद्ध जयंती महोत्सव पर प्रदर्शनी में लोगों के अवलोकन के लिए रखी जाएगी यह प्रतिमा

2 min read
Google source verification
budh

भोपाल. राजधानी की एक महिला कलाकार ने राई के दाने पर एक छोटी सी बुद्ध प्रतिमा तैयार की है। कलाकार का दावा है कि यह विश्व की सबसे छोटी बुद्ध प्रतिमा है और शीघ्र ही इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड के लिए दावा किया जाएगा। यह प्रतिमा तकरीबन एक माह की मेहनत के बाद तैयार हुई है। इस प्रतिमा को एक विशेष डिब्बी में रखा गया है, इसे मैग्नीफाइंग ग्लास के जरिए देखा जा सकता है।

आशीर्वाद मुद्रा में है यह प्रतिमा

इस छोटी सी प्रतिमा को तैयार करने वाली कलाकार त्रिलंगा निवासी प्रीतिमा गुप्ता ने कहा कि यह प्रतिमा तकरीबन एक माह की मेहतन के बाद बनकर तैयार हुई है। यह प्रतिमा आशीर्वाद की मुद्रा में है और पूरी तरह से ईको फ्रेंडली है। मैने गूगल पर भी सर्च किया है।

इतना छोटा बुद्ध स्टेच्यू कहीं नहीं है, इसलिए हम शीघ्र ही इसे वर्ल्ड रेकॉर्ड के लिए भेजेंगे। इसके लिए हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है। मैं अकसर यहां से गुजरती हूं और तभी आते-जाते मेरी नजर बौद्ध महाविहार की प्रतिमा पर पड़ती थी। तभी मेरे मन में ख्याल आया क्यों न इस तरह की छोटी प्रतिमा बनाई जाए। इसके पहले मैं राई के दाने पर गणेशजी की प्रतिमा भी बना चुकी हूं।

बुद्ध पूर्णिमा पर प्रदर्शनी में रखेंगे यह प्रतिमा

बुद्ध महाविहार के भंते शाक्यपुत्र सागर ने कहा कि यह गौरव की बात है कि शहर की किसी कलाकार ने इस तरह की प्रतिमा बनाई है। इस बार बुद्ध पूर्णिमा पर लगने वाली प्रदर्शनी में यह प्रतिमा रखी जाएगी, ताकि लोग इसे देख सके। इसके साथ-साथ भगवान गौतम बुद्ध के जीवन चरित्र को लेकर अनेक सामग्री की प्रदर्शनी भी यहां लगाई जाएगी।

इतना छोटा बुद्ध स्टेच्यू कहीं नहीं है, इसलिए हम शीघ्र ही इसे वल्र्ड रेकॉर्ड के लिए भेजेंगे। इसके लिए हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है। मैं अकसर यहां से गुजरती हूं और तभी आते-जाते मेरी नजर बौद्ध महाविहार की प्रतिमा पर पड़ती थी। तभी मेरे मन में ख्याल आया क्यों न इस तरह की छोटी प्रतिमा बनाई जाए। इसके पहले मैं राई के दाने पर गणेशजी की प्रतिमा भी बना चुकी हूं।