
बच्चों ने कार के साथ फ्री प्याज का दिया ऑफर
भोपाल. जवाहर बाल भवन के नाट्य प्रभाग में रविवार को सन्डे क्लब का आयोजन किया गया। शुरुआत में मिलिन्द दाभाड़े ने बच्चों को संगीत की धुनों पर जुम्बा का अभ्यास कराया। अपनी बेसिक एक्सरसाइज के बाद बच्चों को तीन समूहों में बांट कर प्रस्तुतियों के रूप में विज्ञापन बनाने को कहा गया। बच्चों ने प्याज की मंहगाई को मूल विषय मानकर बड़ी मजेदार प्रस्ततियां दीं। किसी ने अपने ग्राहक को कार खरीदने पर एक किलोग्राम प्याज फ्री देने का ऑफर दिया तो किसी किराना व्यापारी ने ऑफर निकाला की एक हजार का सामान खरीदने पर एक किलोग्राम प्यार फ्री मिलेगी। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से व्यवस्था पर तंज कसा। नाट्य प्रभाग के प्रभारी केजी त्रिवेदी का बताया कि बच्चे अब सामाजिक विसंगतियों और मुद्दों पर सोचने लगे हैं। आने वाले सन्डे को बाल साहित्यकार अरविंद शर्मा द्वारा बच्चों को स्टोरी टेलिंग विधा में कुछ मजेदार कहानियाँ सुनाई जाएंगी।
मासिक एकल भजन प्रतियोगिता 12 से
जवाहर बाल भवन में एकल भजन प्रतियोगिता 12 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से जूनियर वर्ग (कक्षा पहली से सातवीं तक) व 13 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से सीनियर वर्ग बच्चों के लिए आयोजित होगी। प्रतियोगिता में प्रस्तुत भजन गैर फिल्मी होना चाहिए, जिसमें तुलसीदास, सूरदास, मीराबाई, कबीरदास, रैंदास, बिन्दु, पथिक, चरनदास इत्यादि संतों की रचनाएं शामिल होंगी। प्रसिद्ध भजन गायन रवि खरे द्वारा बच्चों को भजन गायकी के गुर सिखाए जाएंगे। चित्रकार राज सैनी के निर्देशन में कमली आर्ट एंड वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से 9 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 5 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चे शामिल होंगे। जो अपने परिधान पर पेंटिंग बनाकर व अनुपयोगी सामग्री से अपने कपड़ों को तैयार कर सामाजिक संदेश प्रेषित करेंगे। कार्यक्रम में करीब 30 प्रतिभागी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन जवाहर बाल भवन में होगा।
Published on:
09 Dec 2019 02:00 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
