8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरनेट की दुनिया में ठगी का मायाजाल, सिर्फ 4 साल में 25 गुना बढ़े साइबर फ्रॉड

Cyber Fraud : हर हाथ में स्मार्टफोन की घंटों मौजूदगी ने पुलिस के सामने अब नई चुनौती खड़ी कर दी है। क्योंकि, साइबर अपराध के मामले अब बेकाबू रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Cyber Fraud

Cyber Fraud : मध्य प्रदेश में साइबर ठगी की राशि में चार साल में 25 गुना की अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है। साल 2021 में जहां मध्य प्रदेश में 11 करोड़ की साइबर ठगी हुई थी। तो 2024 में ये मामला 25 गुना बढ़कर 285 करोड़ पहुंच गया है। जो आंकड़े बेहद चिंताजनक है। क्योंकि, साइबर अपराध में ज्यादातर मामले आज भी दर्ज नहीं हो रहे है।

10 प्रतिशत से भी कम रकम होल्ड

साइबर ठगी की राशि में लगातार इजाफा हो रहा है। अपेक्षाकृत होल्ड होने वाली राशि का प्रतिशत देखें तो 10% से भी कम है। साल 2021 में जहां 11 करोड़ में सिर्फ 6.38% राशि होल्ड हो पाई। तो 2024 में 285 में से 36.06 करोड़ यानी 9.34% होल्ड हुई। इसके पीछे के सबसे बड़ा कारण है साइबर ठगी की शिकायतों में देरी करना।

यह भी पढ़ें- मोहन सरकार ने तैयार किया ट्रांसफर और प्रमोशन पॉलिसी ड्राट, जल्द आएगी तबादलों की बहार

2025 के पहले माह में 4000 शिकायतें

साइबर अपराधों से जुड़ी शिकायतों के लिए नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 है। मध्यप्रदेश से साल 2025 के पहले माह यानी केवल जनवरी माह में नेशनल हेल्पलइन नंबर में 4000 शिकायतें की गई है। इस लिहाजा से प्रदेश से प्रतिदिन 129 शिकायतें साइबर फ्रॉड की दर्ज हो रही है।

तत्काल पुलिस को सूचना जरूरी

साइबर एडीजी ए.साईं मनोहर का कहना है कि, लोगों को जागरूक करने को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं। प्रदेशभर में सेफ क्लिक अभियान भी चलाया गया था। अब जल्द नए स्वरूप में लोगों को जागरूक करने को लेकर एक अभियान फिर शुरू किया जाएगा। ताकि लोग साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।

यह भी पढ़ें- घर में डायनामाइट फटने से 4 बच्चे गंभीर घायल, धमाके की आवाज से सहमा पूरा इलाका

एमपी में साइबर ठगी की राशि का ऐसे बढ़ा ग्राफ

साल---ठगी की राशि----होल्ड राशि
2021---11 करोड़----70 लाख
2022---45 करोड़---2.15 करोड़
2023---200 करोड़---14.66 करोड़
2024---285 करोड़---36.06 करोड़

नोट- ये आंकड़ा सितंबर 2024 तक का है।