25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लू का येलो अलर्ट जारी : इन जिलों में चलेगी गर्म हवाएं

मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, जैसे-जैसे धूप निकलती है और सूरज आसमान में चढ़ता जाता है, वैसे-वैसे तीखी धूप और गर्मी से बचना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है, मार्च की शुरूआत में ही लोगों को घर से बाहर निकलने पर दुपट्टों और टोपियों से सिर ढ़ककर निकलना पड़ रहा है, ऐसे में अप्रैल और मई तो निश्चित ही गर्मी का कहर सिर चढ़कर बोलेगा.

2 min read
Google source verification
लू का येलो अलर्ट जारी : इन जिलों में चलेगी गर्म हवाएं

लू का येलो अलर्ट जारी : इन जिलों में चलेगी गर्म हवाएं

भोपाल. मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, जैसे-जैसे धूप निकलती है और सूरज आसमान में चढ़ता जाता है, वैसे-वैसे तीखी धूप और गर्मी से बचना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है, मार्च की शुरूआत में ही लोगों को घर से बाहर निकलने पर दुपट्टों और टोपियों से सिर ढ़ककर निकलना पड़ रहा है, ऐसे में अप्रैल और मई तो निश्चित ही गर्मी का कहर सिर चढ़कर बोलेगा, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के अनुसार लू का येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत एमपी के करीब 9 जिलों में लू चलने की संभावना है।

सूखने लगे कंठ, घर से बाहर निकलें तो ये करें इंतजाम
मध्यप्रदेश में मार्च माह की शुरूआत के साथ ही गर्मी की शुरूआत हो गई, अभी इस माह के पूरा होने में 15 दिन शेष बचे हैं, वहीं होली भी नहीं आई है, ऐसे में गर्मी की तपन लोगों को बेहाल करने लगी है, दिन में घर से बाहर निकलने पर कुछ ही देर में कंठ सूखने लगा है, ऐसे में लोगों को शीतल पेय और बार-बार पानी पीना पड़ रह है, तब जाकर कुछ राहत महसूस हो रही है। ऐसे में अगर भी दोपहर के समय घर से बाहर निकलें तो धूप और लू से बचने का इंतजाम करके ही निकलें।


राजस्थान से आ रही गर्म हवाएं

जानकारी के अनुसार राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में जमकर गर्मी पड़ रही है, वहां तेज तपन होने के साथ ही तापमान भी दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में राजस्थान से गर्म हवाएं एमपी के प्रवेश करने के कारण यहां भी गर्मी का कहर बरसने लगा है, हालात ये हो गए हैं कि दिन में लोगों को घर से बाहर निकलने में सोचना पड़ रहा है, दिन में बाजार में सन्नाटा पसर रहा है, वहीं शाम होते ही बाजार में चहल पहल नजर आती है, लोग देर रात तक टहलने का लुत्फ लेने लगे हैं, चूंकि कोरोना कहर के बाद अब लोगों को खुले में निकलना नसीब हो रहा है, ऐसे में लोग शाम का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।

ऐसा रहा एमपी में तापमान
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में तापमान करीब 6 डिग्री बढ़कर 40 के पार पहंच गया, वहीं लू भी चलने के कारण लोगों को तीखी धूप और लू से बचने के लिए काफी जतन करने पड़े। एमपी के ग्वालियर में तापमान ३७ डिग्री के पार पहुंच गया, चूंकि यहां एमपी में सबसे अधिक गर्मी पड़ती है, ऐसे में निश्चित ही आनेवाले दिनों में यहां का तापमान ओर भी बढऩे की संभावना है। इंदौर में सोमवार की रात काफी गर्म रही, यहा रात का तापमान २० डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा, वहीं राजधानी भोपाल में तीखी धूप के कारण मंगलवार को दिनभर गर्मी का कहर जमकर बरसा, यहां दिन में बाजार में सन्नाटा पसर गया था, लोग बिना काम घर से बाहर नहीं निकल रहे थे।

यह भी पढ़ें : CM शिवराज की बड़ी घोषणा : डिफाल्टर किसानों का कर्ज का ब्याज भरेगी सरकार

इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को गुना, ग्वालियर, राजगढ़, धार, रतलाम, छतरपुर, सागर, दमोह और छिंदवाड़ा में जिलों में लू चलने की संभावना है।