scriptवैक्सीनेशन: जन्माष्टमी पर सरकारी अवकाश, लेकिन आप लगवा सकते हैं वैक्सीन, सभी जगह होगा वैक्सीनेशन | You can get the vaccination even on a Janmashtami holiday | Patrika News

वैक्सीनेशन: जन्माष्टमी पर सरकारी अवकाश, लेकिन आप लगवा सकते हैं वैक्सीन, सभी जगह होगा वैक्सीनेशन

locationभोपालPublished: Aug 29, 2021 11:31:42 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

कोरोना टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए एनएचएम के अधिकारियों ने अवकाश के दिन भी टीकाकरण जारी रखने की बात कही है….

gettyimages-1302802492-170667a.jpg

vaccination

भोपाल। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में 30 अगस्त यानी सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन भी कोरोना टीकाकरण जारी रहेगा। आप छुट्टी के दिन भी वैक्सीनेशन करा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस संबंध में एनएचएम की ओर से लिखित आदेश जारी किया गया है, जबकि, सोमवार को सरकारी अवकाश है। कोरोना टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए एनएचएम के अधिकारियों ने अवकाश के दिन भी टीकाकरण जारी रखने की बात कही है।

51 जिलों के सीएमएचओ के नाम से जारी इस आदेश में सामान्य दिनों की तरह टीकाकरण जारी रखने को कहा है। एनएचएम में टीकाकरण उप संचालक की ओर से जारी आदेश में टीकाकरण के दौरान शिक्षकों को टीके लगाने में प्राथमिकता देने की बात कही है। वहीं अगर अभी तक आपने वैक्सीनेशन नहीं कराया है तो जरूर करा लें।

 

gettyimages-1221746173-170667a.jpg

व्हाट्सएप से बुक कर सकते हैं स्लॉट

अब लोग व्हाट्सएप के जरिए भी वैक्सीन के स्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं और अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में जानकारी ले सकते हैं। बता दें कि व्हाट्सएप का नया फीचर MyGov Corona Helpdesk के साथ काम करेगा। इस पर उपयोगकर्ताओं अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र का पता लगाने और अपनी वैक्सीन स्लॉट बुक करने का काम आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए नंबर जारी किए गए हैं।

फॉलों करें ये स्टेप्स

– अपने फोन MyGov Corona Helpdesk चैटबॉट का नंबर +91-9013151515 सेव करें।

– अब व्हाट्सएप ओपन करें और MyGov Corona Helpdesk कॉन्टेक्ट को ओपन करें।

– अब Book Slot लिखकर मैसेज करें।

– इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर छह अंकों का एक ओटीपी आएगा।

– इसके बाद आपसे लोकेशन, तारीख और वैक्सीन का नाम चुनने का विकल्प मिलेगा।

– आपके पिन कोड के हिसाब से आपको नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर दिया जाएगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83rq6w
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो