13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनचले युवक की पीट पीटकर ग्रामीणों ने की थी हत्या 

अंधी हत्या का पर्दाफाश, 11 ग्रामीण गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shubham Baghel

Nov 02, 2015

शहडोल। जैतपुर थाना क्षेत्र के झिरिया गांव में एक माह पूर्व अंधी हत्या के मामले का पर्दाफाश करने में पुलिस के हाथ सफलता लगी है। एसपी सुशांत सक्सेना के निर्देशन में एसडीओपी धनपुरी और टीआई बुढ़ार के नेतृत्व में टीम ने हत्या करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 10 अक्टूबर को झिरिया के रोहणी पाव ललन पाव और मूलचंद पाव अपने साथी धनश्याम पाव के साथ करौआ गांव छत्तीसगढ़ी डांस देखने गए थे। दूसरे दिन सभी साथी वापस घर लौट आए थे, लेकिन धनश्याम पाव वापस नहीं लौटा था।

दूसरे दिन धनश्याम की लाश खेत में मिली थी। पुलिस मामला दर्ज कर पतासाजी कर रही थी। एसडीओपी और टीआई बुढ़ारकी कड़ाई से पूछताछ करने पर ग्रामीणों द्वारा हत्या करना पाया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक धनश्याम डांस करने वाली महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहा था। ग्रामीणों द्वारा कई बार मना किया गया, लेकिन मृतक नहीं माना।

जिसके बाद गांव के हेमराज सिंह, चन्द्रभान गोड, पन्ने लाल सिंह गोड, उदयभान सिंह गोड़ , भारत सिंह, मोहन सिंह, भूपत सिंह, लालमन सिंह गोड़, देवराज सिंह गोड, पुन्ने सिंह मृतक घनश्याम पाव को स्टेज से ऊतारकर मारते हुए मोहन सिंह के खलिहान में ले गए। इसके बाद लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई में एसडीओपी एवी सिंह, टीआई सतीश द्विवेदी, दीपक तिवारी, ज्ञानेन्द्र सिंह, बालेन्द्र सिंह, सुरेश, रामनाथ, नीरज, रेवसिंह, शंकर, अशोक की भूमिका रही।

ये भी पढ़ें

image