जिसके बाद गांव के हेमराज सिंह, चन्द्रभान गोड, पन्ने लाल सिंह गोड, उदयभान सिंह गोड़ , भारत सिंह, मोहन सिंह, भूपत सिंह, लालमन सिंह गोड़, देवराज सिंह गोड, पुन्ने सिंह मृतक घनश्याम पाव को स्टेज से ऊतारकर मारते हुए मोहन सिंह के खलिहान में ले गए। इसके बाद लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई में एसडीओपी एवी सिंह, टीआई सतीश द्विवेदी, दीपक तिवारी, ज्ञानेन्द्र सिंह, बालेन्द्र सिंह, सुरेश, रामनाथ, नीरज, रेवसिंह, शंकर, अशोक की भूमिका रही।