11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गाड़ी चलाने का खर्च रह जाएगा आधा, 2 रुपए 60 पैसे किलोमीटर चलेगी आपकी कारें

राजधानी में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 110 रुपए प्रतिलीटर हो जाएगी। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच अच्छी खबर सीएनजी गैस को लेकर है।

2 min read
Google source verification
गाड़ी चलाने का खर्च रह जाएगा आधा, 2 रुपए 60 पैसे किलोमीटर चलेगी आपकी कारें

गाड़ी चलाने का खर्च रह जाएगा आधा, 2 रुपए 60 पैसे किलोमीटर चलेगी आपकी कारें

भोपाल. केन्द्रीय बजट घोषणा के बाद कयास लगाए जा रहें हैं कि पेट्रोल और डीजल के दामों में दो रुपए प्रति किलो का इजाफा होगा। राजधानी में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 110 रुपए प्रतिलीटर हो जाएगी। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच अच्छी खबर सीएनजी गैस को लेकर है। साल के अंत तक भोपाल जोन (भोपाल, राजगढ़) में 50 सीएनजी पंप शुरू हो जाएंगे। इनमें से 30 भोपाल शहर में होंगे, इन पर रोजाना 18 हजार वाहनों को सीएनजी मिल सकेगी।

जानकारी के मुताबिक सीएनजी से सामान्य कार 2.60 रुपए प्रति किमी एवरेज देती है। पेट्रोल में यह 5.50 रुपए प्रति किमी है। वहीं सीएनजी की कीमत भी पेट्रोल के मुकाबले 30 फीसदी कम है। सीएनजी से गाड़ी चलाने का खर्च आधा रह जाएगा। वहीं शहर को हर साल 233 करोड़ रुपए की बचत भी होगी।

आंकड़ों में समझे शहर को होगी कितनी बचत
-एक साल बाद शहर में सीएनजी की अनुमानित बिक्री प्रतिदिन - 2,00,000 किलो
-सीएनजी की कीमत प्रति किलो - 78 रुपए
-दो लाख किलो के - 1,56,00,000 (एक करोड़ 56 लाख)
-दो लाख लीटर पेट्रोल का खर्च - 2,20,00,000 (दो करोड़ 20 लाख)
-यानी सीएनजी में प्रतिदिन 64 लाख रुपए की बचत प्रति वर्ष राजधानी में 233 करोड़ रुपए की बचत

परिवार की हर महीने 7.5 हजार की बचत
उदाहरण के तौर पर मध्यम वर्गीय परिवार यदि प्रतिदिन 80 किमी कार सीएनजी से चलाएंगे तो प्रतिमाह 7500 रुपए की बचत होगी। सीएनजी से 30 किमी प्रति किलो एवरेज के हिसाब से प्रतिदिन 2.5 किलो गैस खर्च होगी, जिसकी कीमत करीब 190 रुपए होगी। वहीं पेट्रोल का एवरेज 20 किमी प्रति लीटर है, जिससे अनुसार प्रतिदिन 80 किमी के लिए 4 लीटर पेट्रोल की जरूरत होगी। 110 रुपए के हिसाब से प्रतिदिन 440 रुपए का पेट्रोल खर्च होगा जो सीएनजी के मुकाबले 245 रुपए ज्यादा है। इस पूरे महीने में 7500 रुपए से ज्यादा बचत होगी।

यह भी पढ़ें : दोपहिया वाहनों पर बच्चे को बैठाया तो लगाना होगा सुरक्षा बेल्ट, जानें नियम

शहर में अभी 17 पंप हैं

पेट्रोल पंप एसोसिएशन अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि सीएनजी पेट्रोल के मुकाबले सस्ता तो है ही साथ ही पर्यावरण के अनुकूल ही है। इससे हम ना केवल आर्थिक रूप से बचत कर सकेंगे बल्कि हवा की सेहत भी सुधरेगी। शहर में अभी 17 पंप हैं जो साल के अंत तक 50 से ज्यादा हो जाएंगे।