31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काला सोना हैं आपके बाल, बालों की खाल निकालो तो कमा सकते हैं लाखों

मध्य प्रदेश में बालों का सालाना कारोबार 150 करोड़ तक पहुंच गया है, जिसमें पिछले पांच सालों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इनके ट्रीटमेंट से लेकर पैच और हेयर एक्सटेंशन तक का कामकाज हो रहा है।

3 min read
Google source verification
काला सोना हैं आपके बाल, बालों की खाल निकालो तो कमा सकते हैं लाखों

काला सोना हैं आपके बाल, बालों की खाल निकालो तो कमा सकते हैं लाखों

भोपाल. बालों की खाल निकालो तो कमा सकते हैं लाखों...चौंकिए मत ये सच है। सिर पर लहराते बाल बेहतर हैं, लेकिन झड़ गए हैं तो भी चिंता की बात नहीं। अब आप कृत्रिम बालों से अपना सिर संवार सकते हैं। मध्य प्रदेश सहित देश-दुनिया के लोगों को यह बात अब समझ में आ रही है। जिन्होंने बालों की कीमत समझी, उन्होंने इसमें कारोबार की संभावना भी तलाश ली। कुछ ने तो इसे व्यापार का जरिया बनाते हुए काला सोना जैसी स्थिति ला दी।

मध्य प्रदेश में बालों का सालाना कारोबार 150 करोड़ तक पहुंच गया है, जिसमें पिछले पांच सालों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इनके ट्रीटमेंट से लेकर पैच और हेयर एक्सटेंशन तक का कामकाज हो रहा है। हालांकि अभी भी कोलकाता, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े महानगरों में बालों के प्रोडक्ट तैयार हो रहे हैं। फिर बाल पश्चिम बंगाल होते हुए चीन, दक्षिण अफ्रीका, अमरीका, ब्रिटेन, जर्मन, फ्रांस जैसे देशों में पहुंच रहे हैं। इनसे विग के अलावा ब्यूटी प्रोडक्ट्स (हेयर एक्टेंशन, हेयर पैच आदि) बनाए जा रहे हैं।

पुरुषों में विग की मांग ज्यादा

महिलाएं चाहती हैं हेयर एक्सटेंशन

पुरुषों में पैच की कीमत 3300 से 10 हजार रुपए के बीच है। महिलाओं में जिस तरह हेयर एक्सटेंशन की डिमांड है, वैसे ही पुरुषों में हेयर विग की है। ये कई प्रकार के आते हैं। इनकी कीमत 95,, से 15 हजार रुपए के बीच है। फैशन इंडस्ट्री से जुड़े कुछ पुरुष हेयर एक्सटेंशन भी पसंद करते हैं, जिनकी कीमत 9500 से 20,000 के बीच ही है।

महिलाओं के सिर पर किसी विशेष हिस्से में अगर बाल कम हैं या उड़ गए हैं तो वहां के लिए पैच तैयार किया जाता है। इसकी कीमत 10 हजार से 12 हजार रुपए तक होती है। महिला हेयर विग की कीमत 15 से 20 हजार के बीच है। सबसे ज्यादा महिलाओं के बीच हेयर एक्सटेंशन यानी लंबे बालों की मांग होती है, जिसकी कीमत 9500 से 20,000 के बीच है।

तीन चरण-----

1. घर-पार्लर से कलेक्शन: फेरीवाले घर-घर जाकर बालों को एकत्रित करते हैं। इसके अलावा सैलून, पार्लर से भी खरीदे जा रहे हैं। फिर इन्हें बड़े व्यापारी खरीदते हैं।

2. ट्रीटमेंट से मिलती है चमक: फैक्ट्री में केमिकल से बालों की धुलाई और पॉलिशिंग होती है। सीरम व कंडीशनर लगाया जाता है।

3. बड़े कारोबारी काटते हैं चांदी: कोलकाता, मुंबई, चेन्नई के व्यापारी इनके बड़े खरीददार हैं। यहां बालों के ट्रीटमेंट का अंतिम प्रोसेस होता है।

नया व्यापार: पहले जिसे बेकार समझकर फेंक देते थे, आज उन्हीं से बाजार

-उत्तर भारतीय महिलाओं के बाल 15-25 हजार रुपए प्रति किलो

-दक्षिण भारतीय महिलाओं के बाल 35-40 हजार रुपए प्रति किलो

-50 से ज्यादा व्यापारी हैं मध्य प्रदेश में

-60 क्विंटल बाल खरीद और बेच रहे हर साल

-4-5 हजार रुपए किलो की दर पर खरीद रहे

-15 हजार से 20 हजार रुपए किलो बेच रहे ट्रीटमेंट कर

-200 ग्राम बाल महिलाओं की एक विग में होते हैं

-100 ग्राम बाल जिनका उपयोग हेयर एक्सटेंशन में होता है उनकी कीमत है 7 हजार रु.

-10 से 30 इंच लम्बाई वाले बाल हैं सबसे ज्यादा उपयोगी

पत्रिका ने देश के कई बड़े बाल कारोबारियों से बात की। उनसे समझा आखिर बाल कैसे प्रोसेस होकर इतने महंगे बिकते हैं।

प्रदेश में भी बढ़ा ट्रेंड

यह भी पढ़ें : सर्द मौसम में दिनभर चलाओ गीजर, हीटर और लाइट, नहीं आएगा 1 रुपए भी बिजली बिल

अभी तक बालों की मांग विदेशों में ही ज्यादा थी, लेकिन पिछले पांच सालों में भारत में भी इसका ट्रेंड बढ़ा है। बालों का बाजार बहुत बड़ा है, इसे काला सोना कहने में भी कोई गुरेज नहीं है। रॉ बाल खरीदकर उनसे तरह-तरह के प्रोडक्ट्स बनाए जा रहे हैं। प्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर जैसे बड़े शहर भी व्यापार का हिस्सा बनते जा रहे हैं।

-निक्की बाबाहेयर एक्सपर्ट, भोपाल

Story Loader