विधायक के बंगले में रहकर चार साल से पढ़ाई कर रहा था युवक..
भोपाल. कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम के भोपाल स्थित बंगले में एक युवक ने खुदकुशी कर ली। युवक का शव बंगले के एक कमरे में फांसी पर लटका मिला है। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें कैंसर की बीमारी से परेशान होने का जिक्र है। बताया जा रहा है कि युवक बीते 4 साल से विधायक के बंगले में रहकर पढ़ाई कर रहा था और M.Sc का छात्र था। बता दें कि ओमकार मरकार डिंडौरी से विधायक हैं।
विधायक के बंगले में सुसाइड
डिंडौरी से कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम के भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित बंगले में रहकर पढ़ाई करने वाले युवक तीरथ सिंह ने रविवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। तीरथ का शव बंगले के एक कमरे में फांसी पर लटका मिला है। घटना का पता उस वक्त चला जब बंगले पर काम करने वाले दूसरे कर्मचारी वहां पहुंचे तो एक कमरा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब तीरथ ने दरवाजा नहीं खोला तो लोगों ने खिड़की से झांककर देखा। तब तीरथ फांसी पर लटका हुआ नजर आया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। तीरथ एमएससी का स्टूडेंट था और करीब 4 साल से विधायक के बंगले में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
सुसाइड नोट में कैंसर का जिक्र
घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें ATM का पासवर्ड और मोबाइल नंबर के साथ कैंसर की बीमारी का जिक्र है। पुलिस ने सुसाइड नोट को हैंडराइटिंग मिलान के लिए भेजा है। संभावना जताई जा रही है कि बीमारी से परेशान होकर छात्र ने फांसी लगाई है। हालांकि अभी पुलिस ने इस मामले में कोई खुलासा नहीं किया है। पुलिस जांच कर रही है।
देखें वीडियो-