23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें video : नगर कीर्तन में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

बैसाखी और गुरु तेगबहादुर के जन्मोत्सव पर निकला चल समारोह

2 min read
Google source verification
नगर कीर्तन में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

बैसाखी और गुरु तेगबहादुर के जन्मोत्सव पर निकला चल समारोह

भोपाल. बैसाखी पर्व और Guru Tegh Bahadur गुरु तेग बहादुर के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन चल समारोह निकाला गया। इस चल समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यह चल समारोह दोपहर बाद संतनगर से प्रारंभ हुआ जो विभिन्न मार्गों से होते हुए हमीदिया रोड गुरुद्वारा पहुंचा। रास्ते में तकरीबन 25 स्थानों पर इस चल समारोह का स्वागत सत्कार किया गया। इस मौके पर हमीदिया रोड गुरुद्वारे में आकर्षक साज सज्जा की गई।

बिछाई फूलों की सेज,महिलाओं ने भी खींची डोर

इस Nagar Kirtan चल समारोह में आगे-आगे पंज प्यारे चल रहे थे। महिलाओं द्वारा मार्ग में फूलों की सेज बिछाई जा रही थी। जगह-जगह गुरुग्रंथ साहब के चरणों में माथा टेकने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे थे। नगर कीर्तन के दौरान सत श्री अकाल के जयकारे गूंज रहे थे। इसी प्रकार बच्चे जगह-जगह राहगिरों को शर्बत, पानी पिलाते नजर आए।

युवक युवतियों ने दिखाए करतब

इस Nagar Kirtan नगर कीर्तन चल समारोह में गतका की टीम ने जगह-जगह करतब दिखाए। Guru Tegh Bahadur युवाओं ने तलवार बाजी, हवा में छलांग लगाना सहित अनेक कलाओं का प्रदर्शन किया। इसी प्रकार युवतियों ने भी चकरी चलाकर करतब दिखाए गए। चल समारोह मार्ग में अनेक चौक चौराहों पर यह करतब दिखाए गए, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। गतका टीम में 22 लोग शामिल थे।

स्वच्छता का दिया संदेश

इस नगर कीर्तन चल समारोह में समाज के लोगों ने स्वच्छता का संदेश भी दिया। चल समारोह के दौरान समाज के लोग चल समारोह के साथ चल रहे थे और सडक़ों की साफ सफाई कर रहे थे। इस दौरान सडक़ों पर बिखरी सामग्री एक गाड़ी में रख रहे थे। पूरे चल समारोह मार्ग में स्वच्छता के लिए ये सेवादार अपनी भूमिका निभाते नजर आए।

दिखी सेवा, समर्पण, शौर्य, भक्ति की मिसाल, जगह-जगह पुष्पवर्षा

Guru Tegh Bahadur Birth Anniversary पर चल समारोह का शुभारंभ दोपहर बाद संत नगर से हुआ जो लालघाटी, कलेक्टर कार्यालय, एसबीआई चौराहा, गोलघर, थाना शाहजहांनाबाद, भोपाल टॉकीज, बस स्टैंड होते हुए हमीदिया रोड गुरुद्वारा पहुंचा। रास्ते में अनेक स्थानों पर चल समारोह का स्वागत किया गया।