23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी स्क्रीन पर यूथ ने लिया आइपीएल का मजा

बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में बने आइपीएल फन पार्क में शनिवार को यूथ क्रिकेट फीवर में डूबे दिखे।

2 min read
Google source verification
market news

भोपाल. बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में बने आइपीएल फन पार्क में शनिवार को यूथ क्रिकेट फीवर में डूबे दिखे। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनिंग मैच को इंजॉय किया। यूथ अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मैच देखते नजर आए। आइपीएल मैनेजमैंट यहां दो दिनों तक आइपीएल मैचों को बड़ी स्क्रीन पर दिखा रहा है।

सेंट माइकल और आईपीसी में होगा खिताबी मुकाबला
भोपाल. सेंट माइकल ने अंकुर अकादमी को और आईपीसी ने भेल को हराकर यहां खेली जा रही भेल क्रिकेट ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई। भेल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में आईपीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव के 42 और रितेश गुडगे की 53 रन की पारी से 198 रनों का स्कोर खड़ा किया। भेल की ओर से हेमंत एवं प्रदीप ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में उतरी भेल की टीम 20 ओवर में 116 रन ही बना सकी।

आईपीसी ने मैच 82 रनों से जीता। सुमित पटेल ने 3 विकेट लिए। रितेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में अंकुर अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 68 रन बनाए। सेंट माइकल की ओर से जामरान जावेद ने 3 विकेट लिए। जवाब में सेंट माइकल की टीम ने 9 ओवर में एक विकेट खोकर जरूरी रन बना लिए। सलमान बेग ने 32, अब्दुल अकील ने 23 रन बनाए। गोयल को 1 विकेट मिला। सलमान बेग को मैन ऑफ द मैच मिला। फाइनल मैच रविवार को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।


मन दुबे के शतक से भोपाल ने दिया 359 का टारगेट
भोपाल. मप्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी इंटर डिवीजनल अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को भोपाल ने इंदौर को 359 रनों का लक्ष्य दिया है। जिसके जवाब में उतरी इंदौर संभाग की टीम ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 3 रन बना लिए हैं। उसकी ओर से ऋषभ चौबे 11 और अभिनव सिंह 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। निखिल मिश्रा ने 12 रन बनाए।

भोपाल के लिए अभिनव अग्रवाल ने एक विकेट लिया। इससे पहले चार दिनी फाइनल मुकाबले में भोपाल ने दूसरी पारी में 377 रन बनाए। मन दुबे ने 108 रनों की शतकीय पारी खेली। अतुल कुशवाह (59), राहुल बाथम (57) ने अर्धशतकीय पारी खेली। इंदौर के लिए ऋषभ चौबे ने 3, शुभम और राजऋषि श्रीवास्तव ने 2-2 विकेट लिए। अभिनव सिंह को एक विकेट मिला। इससे पूर्व भोपाल ने पहली पारी में 167 रन का स्कोर बनाया। वहीं इंदौर ने पहली पारी में 183 रन बनाए थे।