भोपाल। रेड एंड वाइट का कॉम्बिनेशन भले ही कितना भी पुराना हो गया हो, लेकिन आज भी रेड एंड वाइट का मुकाबला कोई नहीं।
वहीं, आईएनआईएफडी के स्टूडेंट्स ने भी रविवार को क्रिसमस पार्टी करते नजर आए। पार्टी में सबने अपनी डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी थी।
किसी ने पार्टी गाउन पहना था तो कोई कैजुअल जंपसूट में नजर आया। किसी ने रेड एंड वाइट फ्रॉक पहनी थी तो किसी ने वनपीस। वही लड़के भी कोट और ब्लेजर में नजर आए।
रेड एंड वाइट की इस थीम में डेकोरेशन से लेकर ड्रेसेज तक सब कुछ रेड एंड वाइट था।