भोपाल। शहर की मनीषा सील ने इंदौर की निमशा खान को 3-0 से पराजित कर यहां खेली जा रही महापौर ट्रॉफी राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के यूथ गल्र्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई। लालघाटी के मून लाईट सेलिब्रेशन हॉल में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के बॉयज एकल वर्ग में समर गौरी, सुब्रो राय चौधरी, आरपी मालवीय, इमरान कुरैशी ने चौथे दौर में प्रवेश किया।