ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को मोदी सरकार को 10 में से इतने अंक देते हुए केंद्र सरकार की सराहना की। केंद्र की विदेश नीति और भ्रष्टाचार उन्मूलन की दिशा में किये जा रहे कामों की तारीफ की। सीएम ने पीएम नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की।
यह जड़ से खत्म करने के लिए काम करने का किया दावा
भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को मोदी सरकार को 10 में से इतने अंक देते हुए केंद्र सरकार की सराहना की। केंद्र की विदेश नीति और भ्रष्टाचार उन्मूलन की दिशा में किये जा रहे कामों की तारीफ की। सीएम ने पीएम नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मोदी भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। पटनायक ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए उठाये गये कदमों की सराहना की। वे ओडिशा साहित्य महोत्सव में एक सत्र में भाग लेते वक्त बोल रहे थे। पटनायक ने कहा कि मैं मोदी सरकार को विदेश नीति और कई अन्य मामलों में किए गये कार्यों के कारण 10 में से 8 रेटिंग देता हूं। उन्होंने दावा किया कि इस भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार भी कम हुआ है।
--
महिला आरक्षण विधेयक: अहम कदम बताया
सीएम ने महिला आरक्षण विधेयक का भी समर्थन किया। पटनायक ने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। मेरी पार्टी ने हमेशा महिला सशक्तीकरण का समर्थन किया है। मेरे पिता पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक ने स्थानीय चुनावों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित की थी और मैंने इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया। उनकी पार्टी ने 2019 के चुनाव में ओडिशा की 33 प्रतिशत लोकसभा सीट पर महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था।