लोकसभा और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होने चाहिए। पर राजनीतिक दलों, खासकर भाजपा और कांग्रेस का अनुमान है कि ओडिशा में भी इस साल के अंत में पांच अन्य राज्यों के साथ चुनाव हो सकते हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा का अगला चुनाव 2024 में जून से पहले होना चाहिए, जबकि लोकसभा चुनाव मई में होना चाहिए
ओडिशा में भी राजनीतिक दलों में बढ़ी हलचल
भुवनेश्वर. लोकसभा और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होने चाहिए। पर राजनीतिक दलों, खासकर भाजपा और कांग्रेस का अनुमान है कि ओडिशा में भी इस साल के अंत में पांच अन्य राज्यों के साथ चुनाव हो सकते हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा का अगला चुनाव 2024 में जून से पहले होना चाहिए, जबकि लोकसभा चुनाव मई में होना चाहिए। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं।
--
आयोग की टीम आएगी दौरे पर
निर्वाचन आयोग (ईसी) की एक टीम चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए 13 सितंबर को ओडिशा का दौरा करेगी। इस दौरे से राज्य में विधानसभा चुनाव तय समय से पहले होने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) निकुंज बिहारी ढल ने मंगलवार को कहा कि आयोग की टीम के दौरे का समयपूर्व चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। राज्य के तीन प्रमुख राजनीतिक दलों-बीजू जनता दल, भाजपा और कांग्रेस ने जोर दिया कि राज्य में चुनाव जब कभी हों, वे इसके लिए तैयार हैं।
--
13 सितंबर को सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक
निर्वाचन आयोग की टीम 13 सितंबर को सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेगी। अक्टूबर में ईवीएम और वीवीपैट की जांच की जाएगी और यह प्रक्रिया 15 नवंबर तक पूरी हो जाएगी। इस प्रक्रिया या ईसीआई टीम के राज्य दौरे का समयपूर्व चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।
--
किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान राज्य के पहले नेताओं में थे जिन्होंने हाल के दिनों में कहा था कि सत्तारूढ़ बीजद राज्य में जल्द चुनाव की मांग कर सकता है। भाजपा विधायक मुकेश महालिंग ने भी कहा कि उनकी पार्टी किसी भी समय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। राज्य में 2004 में निर्धारित समय से पहले चुनाव हुए थे।
--
अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं
बीजद नेताओं ने समयपूर्व चुनाव से जुड़ी अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि उन्होंने कहा कि वे किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार हैं। राज्य सरकार ने अगले साल होने वाले चुनावों से पहले कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है। बीजद विधायक डी एस मिश्रा ने कहा कि हमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ओडिशा के लोग मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ हैं।