31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुंडिचा मदिर में भाई व बहन के साथ भक्तों को दर्शन दे रहे जगन्नाथ महाप्रभु

Puri Rath Yatra Festival: इस दौरान महाभोग भंडारा भी चल रहा है। भक्तगण दर्शन के बाद महाभोग का प्रसाद भी ग्रहण कर रहे हैं। भारी बारिश के बाद भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।    

2 min read
Google source verification
Puri Rath Yatra Festival

Puri Rath Yatra Festival

(पुरी,महेश शर्मा): जगन्नाथ धाम पुरी में भक्ति के महासमुद्र में गोते लगा रहे भक्तगण मौसम की मार की परवाह किए बिना गुंडिचा मंदिर के सामने भारी संख्या में एकत्र होकर बारी-बारी से महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र, देवी सुभद्रा के दर्शन कर रहे हैं। नाराज मौसी मां को मनाकर महाप्रभु अपने भाई बहन के साथ गुंडिचा मंदिर में पहुंचने के बाद दर्शन दे रहे हैं।


इस दौरान महाभोग भंडारा भी चल रहा है। भक्तगण दर्शन के बाद महाभोग का प्रसाद भी ग्रहण कर रहे हैं। भारी बारिश के बाद भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। जगह न मिलने पर हजारों की संख्या में भक्तगण ग्रांड रोड जिसे बड़दंड भी कहते हैं के फुटपाथ पर सो जाते हैं। भारी संख्या में भक्तगण समुद्र तट पर रेत में गमछा या चादर बिछाकर सो जाते हैं।

Puri Rath yatra a Festival IMAGE CREDIT:

गुंडिचा मंदिर से पहले अदपा मंडप भगवान को ले जाया गया। यहां पर तीनों मूर्तियों को गोटी पहांडी अनुष्ठान के बाद सुदर्शन के मंदिर प्रवेश के बाद तालध्वज रथ से बलभद्र, देवदलन रथ से देवी सुभद्रा और नंदीघोष रथ भगवान जगन्नाथ की पहांडी के अनुष्ठान के बाद मंदिर में प्रवेश कराया गया। एक दिन तक दर्शन पर रोक के बाद दर्शन शनिवार से शुरू हो गए हैं। सात दिनों तक गुंडिचा मंदिर में रहने बाद आठवें दिन बहुदा यात्रा के रूप में रथ से निकलकर महाप्रभु श्रीमंदिर को निकलेंगे।

ओडिशा से जुड़ी ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे...

यह भी पढे:3 वर्ष की साष्टांग प्रणाम यात्रा कर पुरी धाम पहुंचा जगन्नाथ महाप्रभु का यह भक्त

Story Loader