
यहां 100 से ज्यादा युवा कांग्रेस में हुए शामिल, विधायक विक्रम मंडावी ने दिलाई सदस्यता
CG Election 2023 : चुनावी साल होने के साथ ही बीजापुर में राजनीतिक दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए युवाओं को अपने से जोड़ना शुरू कर दिया है। शनिवार को ज़लिा मुख्यालय बीजापुर में जिले के 101 से अधिक युवाओं ने विधायक विक्रम मांडवी के समक्ष कांग्रेस पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की जिसके बाद उन्हें काग्रेस नेताओं ने गमछा और फूलमालाओं से स्वागत किया गया।
CG Election 2023 : जिला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश जैन ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर 101युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
CG Election 2023 : सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप से दीपक मांझी, मनोज कुडियम, जोशफ कुडियम, ओनेस कुडियम, उबोध खान, रमेश मोडियम, सोमा मोडियम, विवेक कुजूर, फूल कुमार हेमला सहित अन्य शामिल थे। (cg congress party) जिन्हें विधायक विक्रम मंडावी, ज़लिा कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, ज़लिा पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, नीना रावतिया उद्दे, सरिता चाप, सुखदेव नाग, पुरुषोत्तम सल्लुर, प्रवक्ता ज्योति कुमार, राजेश जैन प्रवीण उद्दे,महिला कांग्रेस नेत्री संजना चौहान, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कामेश मोरला ने नव प्रवेशितों को कांग्रेस पार्टी का गमछा और फूल माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
CG Politcs : इस दौरान बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि कांग्रेस के विकास कार्यों से प्रभावित होकर जिले के 101 से अधिक युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है आने वाले समय में और भी लोग कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करेंगे। (cg political news) इस दौरान हिमांशु गुप्ता, नवनीत नायडू, जगदीश सेन, रोहित साहू, राकेश पवार, सुजीत जयसवाल, सुमित झाड़ी, रोहित कुनारप और नागेश तेलाम शामिल थे।
Published on:
13 Aug 2023 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
