19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7वीं क्लास के छात्र ने हॉस्टल में की खुदखुशी, मामले में अधीक्षक निलंबित, जांच में जुटी पुलिस

Student Suicide case: आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त के एस मशराम ने बताया की चेरामंगी प्री मेट्रिक छात्रावास में अध्ययनरत 7वीं कक्षा के छात्र जेवियर कुजूर (14) ने छात्रावास में आत्महत्या कर ली है

2 min read
Google source verification
hotal_suicide.jpg

Student Suicide case: बीजापुर जिले के आवापल्ली ब्लॉक अंतर्गत प्री.मेट्रिक बालक छात्रावास में 7वीं में पढ़ने वाले छात्र ने खुदखुशी कर ली है। आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त के एस मशराम ने बताया की चेरामंगी प्री मेट्रिक छात्रावास में अध्ययनरत 7वीं कक्षा के छात्र जेवियर कुजूर (14) ने छात्रावास में आत्महत्या कर ली है। इस घटना की जानकारी आवापल्ली थाने में दर्ज करवाई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मृत छात्र दो दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था। परीक्षा शुरू होने के कारण छात्रावास के सभी छात्र जब परीक्षा देने स्कूल गए थे तभी 7वीं के छात्र ने छात्रावास में आत्महत्या कर ली।

घटना के बाद आवापल्ली थाने को सूचना दी गई। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच और छात्र का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले पर विधायक विक्रम मंडावी ने पूरी जांच करने की बात कही है।

छात्रावास अधीक्षक निलंबित

संस्था में कार्यरत प्रभारी अधीक्षक भीमा सोड़ी को कर्तव्य पर लापरवाही बरतने के कारण प्रभारी कलेक्टर हेमंत रमेश नंदनवार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

कांग्रेस ने घटना की जांच हेतु समिति का किया गठन

छात्र द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने जिला पंचायत बीजापुर के अध्यक्ष शंकर कुडियाम के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जिसमें कमलेश कराम, सुश्री अनिता तेलम, श्रीनिवास बिराबोईना, मनोज अवलम शामिल है।


प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जांच समिति के सदस्यों से आग्रह किया है कि, वे अविलंब प्रभावित गांव, छात्रवास का दौरा कर पीड़ित परिवार सहित स्थानीय ग्रामवासियों, छात्रवास के अधिकारियों से भेंट / चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करेंगे। जाँच दल के संयोजक शंकर कुडियम ने कहा है कि 28 फरवरी को पांच सदस्यीय जांच दल चेरामंगी जाएगी और घटना की जांच करेगी।