16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाघ की खाल बेचने में 2 पुलिसकर्मियों का बड़ा हाथ, खुलासा हुआ तो हो गए फरार, 9 आरोपियों को भेजा जेल

Bijapur Crime News : तंत्र-मंत्र कर सिद्धि हासिल करने के प्रयास में बाघ की खाल को साथ में लेकर घूम रहे नौ लोगों को वन विभाग ने पकड़ा है

less than 1 minute read
Google source verification
बाघ की खाल बेचते दो पुलिसकर्मियों समेत 9 लोग गिरफ्तार, भेजे गए जेल

बाघ की खाल बेचते दो पुलिसकर्मियों समेत 9 लोग गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Bijapur Crime News : तंत्र-मंत्र कर सिद्धि हासिल करने के प्रयास में बाघ की खाल को साथ में लेकर घूम रहे नौ लोगों को वन विभाग ने पकड़ा है, इनमें दो पुलिस कर्मी भी हैं। इन सभी को वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े : CM बघेल ने लागू किया मितान योजना, अब कई सेवाओं की होगी घर बैठे डिलीवरी, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

Bijapur Crime News : वन विभाग की संयुक्त टीम को शुक्रवार को यह जानकारी मिली की मद्देड़ बफर रेेज के रुद्रारम के पास पोषणपल्ली पहाड़ी पर कुछ संदिग्ध लोग इकट्ठा हैं। टीम ने घेराबंदी कर सात लोगों को खाल के साथ पकड़ा, जबकि दो पुलिसकर्मी रामकुमार तिंगे व ओम प्रकाश ठाकुर थे, जो कि मौके से फरार हो गए। बाद में इन्हें पकड़ा गया।

यह भी पढ़े : CG Politics : छत्तीसगढ़ आ रहे PM मोदी, इस दिन जनता को करेंगे संबोधित, भाजपा नेताओं ने तैयार किया खास प्लान

Bijapur News : टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक गणवीर धम्मशील ने बताया कि खाल देखकर लग रहा है कि बाघ की उम्र करीब ढाई साल रही होगी। आरोपीयों में आरती दास, विक्रम ठाकुर, प्रीतम लाल साहू, तामेश्वर जैन, काका दीपक, मनोज कुरसम, किशोर दशराहिया शामिल हैं।

यह भी पढ़े : मिशन 2022-23 : कांकेर में गरजे राजनाथ सिंह, गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, जानिए भाषण की खास बातें

Crime News : आरोपियों ने बताया कि वे लोग खाल के साथ पहाड़ी में तंत्र क्रिया करने की तैयारी में थे। पकड़े गए लोग गरियाबंद, ओरछा और बीजापुर के निवासी हैं। संयुक्त टीम में इन्द्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर के उपनिदेशक गणवीर धम्मशील,वरूण जैन उपनिदेशक उदन्ति सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद और अशोक पटेल, डीएफओ बीजापुर शामिल थे।