
Bijapur Naxal: गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत आरपीसी बुरजी के डीएकेएमएस उपाध्यक्ष एवं गोरना-मनकेली मिलिशिया सदस्य एवं मूलवासी बचाओ मंच के उपाध्यक्ष ने पुलिस के समक्ष समर्पण किया। जिले में चलाए जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान एवं शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति (Bijapur Naxal) से प्रभावित होकर माओवादियों की खोखली विचारधारा
भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर विच्चेम फरसी ऊर्फ बिज्जू पिता मंगू फरसी आरपीसी डीएकेएमएस उपाध्यक्ष, वर्ष 2007 से संगठन में सक्रिय एवं संदीप मोड़ियाम पिता चिन्ना मोड़ियाम गोरना-मनकेली मिलिशिया सदस्य एवं मूलवासी बचाओ मंच, उपाध्यक्ष, वर्ष 2022 से (Bijapur Naxal) सक्रिय ने आत्मसमर्पण किया।
संगठन में कार्यो की उपेक्षा करने, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं माओवादियों के द्वारा आदिवासियों पर किये जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने पर इन्हें शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25000-25000/- रूपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
Published on:
13 Jun 2024 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
