
कांग्रेस ने भाजपा जिला मंत्री पर लगाया किसान को गुमराह कर लाखों रूपए हड़पने का आरोप
बीजापुर. मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने जमीन खरीद फरोख्त के एक मामले में भाजपा के जिला मंत्री व युवा मोर्चा के महामंत्री पर सनसनीखेज आरोप पत्रवार्ता के दौरान लगाया। मामले को लेकर कांग्रेस ने उस पीडि़त परिवार को भी मीडिया के सामने लाया, जिसकी आठ एकड़ जमीन की सौदेबाजी में जिलामंत्री की मुख्य भूमिका रही।
मामला साल 2017 का है
इसी तरह वनमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक महेश गागड़ा के नाम पर युवा मोर्चा के महामंत्री गौतम राव द्वारा पीडि़त परिवार से दबावपूर्वक 9 लाख रूपए ऐंठने का आरोप है। दरअसल यह मामला साल 2017 का है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम मंडावी ने पत्रवार्ता में आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत ईटपाल निवासी बहादुर ठाकुर को अंधेरे में रखकर भाजपा के जिला मंत्री गोपाल पवार ने उनकी आठ एकड़ जमीन का सौदा कर डाला।
बल्कि तेंदूपत्ता व्यवसायी रहमान को भी अंधेरे में रखा गया था. जिसका बाद में भंडाफोड़ हो गया। 37 लाख
देने के बाद रहमान को ज्ञात हुआ कि वह जमीन दरअसल गोपाल की नहीं, बल्कि बहादुर की है।
लेकिन यहां भी रूपए ऐंठने का सिलसिला जारी रहा। पवार द्वारा 28 लाख रूपए दबाने के बाद भाजपा के युवा मोर्चा महामंत्री गौतम राव ने चेक की भनक लगते ही बहादुर पर रूपए देने दबाव डालना शुरू कर दिया। वन मंत्री हवाला देते गौतम ने 9 लाख रूपए देने परिवार पर दबाव डाला। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने पुलिस पर भी दबाव मे काम करने की बात कही है।
Published on:
19 Sept 2018 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
