18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP नेता पर जानलेवा हमला, आरोपी ने ताबड़तोड़ चाकू से किए कई वार, जिला उपाध्यक्ष थाना पहुंचकर बचाई जान

BJP Leader Attack : उनकी हालत खतरे से बाहर है. हमले के बाद भाजपा नेता ने थाना पहुंचकर अपनी जान बचाई है।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika_badhi_khabar.jpg

बीजापुर. BJP Leader Attack : भाजपा नेता कमलेश मंडावी पर कुटरू स्थित आवास पर शनिवार की शाम को कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उनके हाथ मे चोट आई हैं। उनकी हालत खतरे से बाहर है. हमले के बाद भाजपा नेता ने थाना पहुंचकर अपनी जान बचाई है।

BJP Leader Attack : पुलिस ने घायल कमलेश को अस्पताल में भर्ती करवाया है। इस मामले मे बीजापुर के भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने कहा कि शनिवार को भाजपा का कुटरू क्षेत्र में कार्यक्रम था। जिसमे पूर्व मंत्री महेश गागड़ा भी शामिल थे। कार्यक्रम में भाजपा नेता कमलेश मंडावी ने इलाके की बुनियादी समस्याओं पर ध्यानाकर्षण किया था। इससे नाराज कुछ लोगों ने कमलेश मंडावी पर जानलेवा हमला कर दिया है।

उन्होंने इसे राजनीतिक हमला बताते हुए इसके पीछे कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घटते जनाधार को छुपाने बीते कुछ दिनों से भाजपा कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने की साजिश रची जा रही है। इस मामले मे बीजापुर के एएसपी चंद्रकांत गर्वना ने बताया कि पुलिस ने इस मामले मे एफआईआर दर्ज कर आरोपी दीपक इस्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह कमलेश मंडावी के यहाँ बच्चे के इलाज के लिए गया था । उन्होंने बच्चे को उल्टी होते देखकर अस्पताल जाने की बात कही थी। इस बात से नाराज होकर आरोपी ने कमलेश पर चाक़ू से हमला कर दिया।