
Bijapur Naxal Attack : गंगालूर के मुतवेंडी में सोमवार शाम हुई सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव सहित अन्य नक्सलियों के घायल होने का दावा बीजापुर पुलिस ने किया है। इस मुठभेड़ में हुई क्रॉस फायरिंग में 6 माह के एक मासूम की मौत हो गई।
CG Naxal Attack : जबकि उसकी मां सहित डीआरजी के दो जवान घायल हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुतवण्डी के जंगल में शाम लगभग पांच बजे घात लगाए नक्सलियों ने सर्चिंग करते हुए सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग कर दी। (cg naxal terror) पुलिस ने भी फायरिंग का जवाब दिया।
Chhattisgarh Naxal Attack : इस बीच वहां एक ग्रामीण महिला जो छह माह की बच्ची के साथ वहां से गुजर रही थी, वह क्रॉस फायरिंग की चपेट में आ गई और दोनों को गोली लग गई। (naxal terror) एहतियात बरततेे हुए पुलिस ने गोलीबारी रोक दी थी। मौके का फायदा उठाते हुए नक्सली वहां से भाग निकले। पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता लगा कि छह माह की मासूम की मौत हो गई है। (naxal attack) महिला को भी गोली लग गई है। इसके अलावा मुठभेड़ में दो डीआरजी के जवान घायल हुए।
Updated on:
02 Jan 2024 12:08 pm
Published on:
02 Jan 2024 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
