Naxal Attack : जिले के जंगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोटेनार के जंगल- पहाड़ में नक्सलियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई।
Naxal Attack : बीजापुर. जिले के जंगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोटेनार के जंगल- पहाड़ में नक्सलियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई। जानकारी ने अनुसार सुरक्षा बलों को ग्राम पोटेनार एवं केशामुंडी के जंगल-पहाड़ में 10-15 नक्सलियों के उपस्थित होने की सूचना मिली थी। नक्सालियों को खदेड़ने के लिए जंगला से सुरक्षा बलों का संयुक्त दल रवाना हुआ ।
Naxal Attack : डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं सीआरपीएफ 222 के जवान इसमें शामिल थे। सुरक्षा बलों को देख नक्सलियों ने उनपर हमला बोल दिया। जवाबी कार्यवाई करते हुए सुरक्षा बलों के जवानों ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग की। इससे घबरा कर नक्सली वहां से भाग गए। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
जारी है नक्सलियों के खिलाफ अभियान
Naxal Attack : सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इलाके में नक्सल गतिविधि बढ़ने की सूचना सुरक्षा बलों को मिल रही थी। आज इसके मद्देनज़र वे नक्सलियों को खदेड़ने को निकले थे। जिसमें वे कामयाब हुए। इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है।