
File Photo
MLA Vikram Mandavi: विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर हमले को लेकर नक्सलियों ने पर्चा जारी किया। नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के प्रवक्ता मोहन ने प्रेस नोट जारी किया है। नक्सलियों ने कहा कि उनके निशाने पर कोई राजनेता नहीं था। पुलिस जवानों का काफिला समझकर फायरिंग की गई थी।
नक्सली नेता ने कहा कि टीसीओसी के तहत हमला किया गया था पर उनके निशाने पर कोई राजनेता नही था। नक्सली नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि टीसीओसी जनवरी माह से चल रहा है। इस दौरान जवानों ने कई फर्जी गिरफ्तारी और फर्जी मुठभेड़ों को अंजाम दिया है। इसी के खिलाफ हमले को अंजाम दिया गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर मंगलवार दोपहर को नक्सलियों ने हमला कर दिया था। नक्सलियों ने पद्देड़ के पास विधायक विक्रम मंडावी(MLA Vikram Mandavi) के काफिले पर फायरिंग की। इस घटना में विधायक और उनके साथ मौजूद लोग बाल-बाल बचे।
Published on:
24 Apr 2023 11:30 am

बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
