
Naxal Terror : 50 ग्रामीणों समेत पूर्व सरपंच को नक्सलियों ने बनाया बंधक, पुलिस कर रही पड़ताल
Naxalites kidnapped former sarpanch : बीजापुर में नक्सलियों ने अपहरण के वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है की नक्सलियों ने पूर्व सरपंच समेत 50 ग्रामीणों को बंधक बना लिया था। (naxal terror) जिसमें 45 ग्रामीणों को रिहा कर दिया। (naxal attack) परिजनों के अपील करने के बाद बचे पांच ग्रमीणों को भी छोड़ दिया और पूर्व सरपंच महेश कुमार गोटा को कब्जे में रखा है।
Naxalites kidnapped former sarpanch : ग्रामीणों का कहना है की, बीजापुर में फरसेगढ़ इलाके के कुटरू गांव के ग्रामीण चिकट राज पहाड़ में पूजा करने गए पूर्व सरपंच समेत 50 लोगों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था। (naxal terror) देर रात तक पूछताछ करने के बाद 50 लोगों को रिहा कर दिया। वहीं कुटरू गांव के पूर्व सरपंच महेश कुमार गोटा को अब तक कब्जे में रखा है। (naxal attack) फिलहाल पुलिस ने अब तक मामले में पुष्टि नहीं की है।
Published on:
21 Aug 2023 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
