10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दसवीं के छात्र को मुखबिर बता नक्सलियों ने कर दी हत्या, डर के मारे परिजन नहीं कर रहे शिकायत

परिजनों ने नक्सलियों डर की वजह से घटना की सूचना पुलिस को नही दी और आनन फानन में ग्रामीणों से रायशुमारी कर छात्र के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था।

less than 1 minute read
Google source verification
दसवीं के छात्र को मुखबिर बता नक्सलियों ने कर दी हत्या, डर के मारे परिजन नहीं कर रहे शिकायत

दसवीं के छात्र को मुखबिर बता नक्सलियों ने कर दी हत्या, डर के मारे परिजन नहीं कर रहे शिकायत

बीजापुर. Naxalite murder class 10th student: बीजापुर के बासागुड़ा इलाके के तिम्मापुर गांव में नक्सलियों ने 10 वी के छात्र की हत्या कर दी। एसपी दिव्यांग पटेल के मुताबिक बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुरम गांव में 16 सितम्बर को नक्सलियों ने कथित तौर पर जनअदालत लगाकर पुलिस मुखबिरी के शक में छात्र रमेश कुंजाम की हत्या दी थी।

ISIS जैसे आतंकी संगठन की तरह काम कर रहे नक्सली, बेदर्दी से रेत दिया गला

परिजनों ने नक्सलियों डर की वजह से घटना की सूचना पुलिस को नही दी और आनन फानन में ग्रामीणों से रायशुमारी कर छात्र के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था। हत्या की जानकारी रविवार को पुलिस को मिली, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।

शुरू हो गया वो सप्ताह जिसमें 15 सालों से इन इलाकों में थम जाता है सबकुछ, जानिये क्या है वजह

ग्रामीण सूत्रों के अनुसार रमेश कुंजाम पर माओवादियों को शक था की वह उनके मूवमेंट की जानकारी पुलिस को देता है। इसलिए कुछ माह पहले नक्सलियों उसके परिजनों को इसकी जानकारी देते हुए धमकी दिए थे कि उसे मुखबिरी करने से रोकें और नक्सलियों संगठन में शामिल हो जाए। मामले की पतासाजी के लिए पुलिस मौके के लिए रवाना हुई है।

76 जवानो के खून से सने हैं जिसके हाथ उस खूंखार नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

इसी महीने बीजापुर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे । इसके अलावा 15 दिन में बीजापुर में नक्सल संगठन के बड़े कैडर की गिरफ्तारी और संरेडर हुए हैं । इसके चलते ही नक्सली बौखलाए हुए हैं और मुखबिरी के शक में ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।