
दसवीं के छात्र को मुखबिर बता नक्सलियों ने कर दी हत्या, डर के मारे परिजन नहीं कर रहे शिकायत
बीजापुर. Naxalite murder class 10th student: बीजापुर के बासागुड़ा इलाके के तिम्मापुर गांव में नक्सलियों ने 10 वी के छात्र की हत्या कर दी। एसपी दिव्यांग पटेल के मुताबिक बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुरम गांव में 16 सितम्बर को नक्सलियों ने कथित तौर पर जनअदालत लगाकर पुलिस मुखबिरी के शक में छात्र रमेश कुंजाम की हत्या दी थी।
परिजनों ने नक्सलियों डर की वजह से घटना की सूचना पुलिस को नही दी और आनन फानन में ग्रामीणों से रायशुमारी कर छात्र के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था। हत्या की जानकारी रविवार को पुलिस को मिली, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।
ग्रामीण सूत्रों के अनुसार रमेश कुंजाम पर माओवादियों को शक था की वह उनके मूवमेंट की जानकारी पुलिस को देता है। इसलिए कुछ माह पहले नक्सलियों उसके परिजनों को इसकी जानकारी देते हुए धमकी दिए थे कि उसे मुखबिरी करने से रोकें और नक्सलियों संगठन में शामिल हो जाए। मामले की पतासाजी के लिए पुलिस मौके के लिए रवाना हुई है।
इसी महीने बीजापुर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे । इसके अलावा 15 दिन में बीजापुर में नक्सल संगठन के बड़े कैडर की गिरफ्तारी और संरेडर हुए हैं । इसके चलते ही नक्सली बौखलाए हुए हैं और मुखबिरी के शक में ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
Published on:
22 Sept 2019 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
