8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगलों में IED बम लगाने विस्फोटक लेकर घूम रहा था नक्सली, जवानों ने घेरकर रंगे हाथों पकड़ा

बीजापुर की संयुक्त टीम गश्त पर निकली थी। अभियान के दौरान सिराकोंटा मध्य जंगल मे एक संदिग्ध को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

Bijapur Naxals Terror: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार को मद्देड़ से जिला पुलिस बल एवं डीआरजी बीजापुर की संयुक्त टीम सिराकोंटा से दपाया की ओर गश्त पर निकली थी। अभियान के दौरान सिराकोंटा दपाया के मध्य जंगल मे एक संदिग्ध को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें: महादेव बेटिंग ऐप: 40 घंटे पीछा करने के बाद एक और बॉलीवुड एक्टर गिरफ्तार, रणबीर कपूर समेत कई बड़ी हस्तियों पर लगा है आरोप

पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मरपल्ली रमैया बताया। उसके कब्जे से विस्फोटक सामग्री (जिलेटिन, कोर्डेक्स वायर, डेटोनेटर) 3 वाकी -टॉकी व चार्जर बरामद किया गया। उसने मद्देड़ एरिया कमेटी अंतर्गत सक्रिय रहकर संगठन के लिए आईईडी लगाना एवं अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नक्सल संगठन के लिए सामान सप्लाई करने की बात स्वीकार किया है।