
Bijapur Naxals Terror: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार को मद्देड़ से जिला पुलिस बल एवं डीआरजी बीजापुर की संयुक्त टीम सिराकोंटा से दपाया की ओर गश्त पर निकली थी। अभियान के दौरान सिराकोंटा दपाया के मध्य जंगल मे एक संदिग्ध को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मरपल्ली रमैया बताया। उसके कब्जे से विस्फोटक सामग्री (जिलेटिन, कोर्डेक्स वायर, डेटोनेटर) 3 वाकी -टॉकी व चार्जर बरामद किया गया। उसने मद्देड़ एरिया कमेटी अंतर्गत सक्रिय रहकर संगठन के लिए आईईडी लगाना एवं अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नक्सल संगठन के लिए सामान सप्लाई करने की बात स्वीकार किया है।
Published on:
28 Apr 2024 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
