बीजापुर

43 डिग्री तापमान… खुले आसमान के नीचे जमीन पर लेटे मरीजों का ऐसे हो रहा इलाज, देखें तस्वीरें

Bijapur News : जिले मे स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने शासन- प्रशासन की पोल खोलने यह तस्वीर काफी है।

2 min read
शासन- प्रशासन की पोल खोलने यह तस्वीर काफी है

Bijapur News Update : जिले मे स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने शासन- प्रशासन की पोल खोलने यह तस्वीर काफी है। जून माह की तपते रविवार को जब पारा 43 डिग्री से पार था, लोगों की आवाजाही बंद थी जब बासागुड़ा सेक्टर के कोंडापल्ली के आश्रित ग्राम टेकुलगुडा में एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। इस शिविर में जांच करवाने आए ग्रामीणों की जांच कर उन्हें एक पेड़ की छांव में पालीथीन पर लिटाकर चिकित्सकों ने उपचार देना शुरू कर दिया।

इतना ही नहीं टहनियों पर सलाइन की बोतल लटकाकर दवाएं देते रहे। इतनी गर्मी में ऐसे उपचार से कई आदिवासी ग्रामीणों की तबीयत सुधरने की बजाए बिगड़ने लगी थी। (Bijapur News Today) प्रशासन के जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व एंबुलेंस पर ऐसे मरीजो को लाने की बजा खुले जगहों पर ऐसा करने का खामियाजा मरीज व उनके परिजन को भुगतना पड़ रहा है।

मरीजों की जांच कर दिया परामर्श

इस शिविर में जन समुदाय को स्वास्थ्य सेवाएं स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य परामर्श दिया गया है जिसमें बुखार के 26, मलेरिया जांच 101, पॉजिटिव 6, पीएफ 5, पीवी 1, सर्दी खांसी 15, खुजली, दाद 10, एएनसी 13, नेत्र जांच 4, टीबी सैंपल 3, एन सी डी 35 एवं अन्य 46 सामान्य मरीजों का उपचार किया गया। (Bijapur News) कुल 158 मरीजों का उपचार किया गया।


प्रशासन की पहल

स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर डॉ विकास गवेल, तरुण गोटी, डॉ शिवा प्रसाद , बसंत कोमरम, संदीप सवरागिरी, सुरेश कुमार ककेम, राजेश उप्पल, गोपाल सोढ़ी, फीमेल आरएचओ लक्ष्मी कडती, (Bijapur ExclusiveNews) अनिता सोढ़ी, अनसूर्या ताडी और दिनेश नागुल, एम टी पार्वती कोरसा एवं मितानिनों की उपस्थिति में स्वास्थ्य शिविर संपन्न किया गया।

Published on:
05 Jun 2023 02:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर