19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Ration कार्डधारियों को दिया जा रहा 4 माह का चावल, इस योजना के तहत ग्रामीणों को मिला लाभ

Ration card: चावल उत्सव के बीच बीजापुर कलेक्टर ने बड़ी पहल की है। जिसके तहत ग्रामीणों को एक साथ 4 माह का चावल दिया जा रहा है..

ration card cg news, cg hindi news
राशन लेने पहुंचे हितग्राही। ( Photo - Patrika )

Ration card: छत्तीसगढ़ में चावल उत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत राशन कार्ड धारियों को एक साथ तीन महीने का चावल दिया जा रहा है। दूसरी ओर बस्तर संभाग के बीजापुर में कलेक्टर की पहल पर ग्रामीणों को एक साथ 4 माह का चावल दिया जा रहा है। ऐसे में एक साथ चावल लेने के लिए ग्रामीण अपने साधन के साथ राशन दुकान पहुंच रहे हैं।

Ration card: नियद नेल्लानार योजना के तहत मिला लाभ

बीजापुर के दूरस्थ व पहुंचविहीन क्षेत्र दारेली में नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत चार माह का एकमुश्त राशन वितरण किया गया। ट्रैक्टर के माध्यम से राशन सामग्री को मूल पंचायत तक पहुंचाकर भंडारण एवं वितरण की व्यवस्था की गई, जिससे ग्रामीणों को समय पर राशन मिल सका।

कलेक्टर की पहल

कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देश पर यह पहल की गई है, ताकि अंदरूनी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। खाद्य अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल ने बताया कि जिले में 70 ऐसे पहुंचविहीन केंद्र चिन्हांकित किए गए हैं, जहां बारिश में आवागमन बाधित रहता है। इन क्षेत्रों में पहले से चार से छह माह का राशन भंडारित कर वितरित किया जाता है, जिससे ग्रामीणों को कठिन परिस्थितियों में भी राशन प्राप्त हो सके।

यह भी पढ़ें: Ration Card Rules: राशन कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव! बिना OTP नहीं मिलेगा चावल, जानें पूरी डिटेल

22 राशन दुकानों को उनके मूल पंचायतों में शिफ्ट

अब तक 22 राशन दुकानों को उनके मूल पंचायतों में शिफ्ट किया गया है। इन क्षेत्रों में 36 गोदामों का निर्माण जिला खनिज न्यास निधि एवं अन्य योजनाओं के तहत कराया जा रहा है। यह प्रयास ग्रामीणों के बीच शासन के प्रति विश्वास और संतोष को बढ़ा रहा है।