
बिरसा मुंडा जयंती पर आदिवासी समाज ने दी श्रद्धांजलि
बीजापुर। Birsa Munda Anniversary : धरती बाबा, महानायक और भगवान बिरसा मुंडा अंतिम सांस तक ब्रितानी हुकूमत से अपने और समाज के अधिकारों की लड़ाई लडऩे वाले और प्रकृति को भगवान की तरह पूजने वाले बिरसा मुंडा की जयंती बुधवार को गोंडवाना भवन बीजापुर में कार्यक्रम आयोजित कर समाज प्रमुखों द्वारा श्रद्धांजली दी गई। सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक अध्यक्ष गुज्जा राम पवार ने बताया कि भगवान बिरसा ने जल जंगल जमीन की रक्षा सहित आदिवासी समुदाय की रूढ़ीगत परंपरा के मूल का संरक्षण किया है।
इस अवसर पर सभी समाज के प्रमुखों ने भगवान बिरसा के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप जला कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष कमलेश पैंकरा, भतरा समाज के दशरथ कश्यप, पांडू राम, तेलंगा समाज के आदिनारायण पुजारी, जनकलाल नेताम, मोहनलाल परते, संगदेव मरकाम, धनेश कुंजाम, अमिता कुंजाम, शांतनु नुरुटी , लक्ष्मण कड़ती सहित समाज के अन्य सदस्य मौजूद थे।
Published on:
16 Nov 2023 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
