29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत चुनाव के लिए तैयार की जा रही दस लाख रुपये कीमत की शराब का जखीरा बरामद, तीन गिरफ्तार

कार में खुलेआम ले जाई जा रही थी शराब पुलिस ने चौराहे पर चेकिंग के दाैरान पकड़ी

less than 1 minute read
Google source verification
img-20210316-wa0017.jpg

पकड़े गए आराेपी तस्कर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर. पुलिस ने छापा मारकर चांदपुर से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। माैके से करीब 10 लाख रुपए कीमत की शराब शराब पकड़ी गी है। साथ ही शराब बनाने के नाने के उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस ने माैके से तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: लुटेरों का फिर हुआ पुलिस से सामना, जमकर हुई 'ठायं-ठायं’

बिजनौर के चांदपुर थाना पुलिस काे मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में तस्करी की शराब ले जाई जा रही है। पुलिस ने चौधरी चरण सिंह चौक पर कार को रोककर तलाशी ली तो उसके अंदर से अवैध शराब का जखीरा मिला। थाना प्रभारी पंकज के अनुसार पूछताछ में पता चला कि यह शराब भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ( panchayat chunav ) के लिए लाई जा रही थी।कार से 89 पेटी अवैध शराब देशी व अपमिश्रित शराब के 4005 पव्वे, 105 पव्वे देशी कीमत बरामद किए हैं। इस शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपये मानी जा रही है। दस-दस लीटर की चार प्लास्टिक कैन और पव्वे भी मिले हैं। इससे साफ हाे गया है कि यह लोग तस्करी के साथ रेक्टीफाइड शराब बना भी रहे थे। पकड़े गए तीनाें युवकों ने अपने नाम अरविंद, जाबिर और नीटू बताए हैं।

Story Loader