
पकड़े गए आराेपी तस्कर
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर. पुलिस ने छापा मारकर चांदपुर से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। माैके से करीब 10 लाख रुपए कीमत की शराब शराब पकड़ी गी है। साथ ही शराब बनाने के नाने के उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस ने माैके से तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
बिजनौर के चांदपुर थाना पुलिस काे मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में तस्करी की शराब ले जाई जा रही है। पुलिस ने चौधरी चरण सिंह चौक पर कार को रोककर तलाशी ली तो उसके अंदर से अवैध शराब का जखीरा मिला। थाना प्रभारी पंकज के अनुसार पूछताछ में पता चला कि यह शराब भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ( panchayat chunav ) के लिए लाई जा रही थी।कार से 89 पेटी अवैध शराब देशी व अपमिश्रित शराब के 4005 पव्वे, 105 पव्वे देशी कीमत बरामद किए हैं। इस शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपये मानी जा रही है। दस-दस लीटर की चार प्लास्टिक कैन और पव्वे भी मिले हैं। इससे साफ हाे गया है कि यह लोग तस्करी के साथ रेक्टीफाइड शराब बना भी रहे थे। पकड़े गए तीनाें युवकों ने अपने नाम अरविंद, जाबिर और नीटू बताए हैं।
Updated on:
16 Mar 2021 05:51 pm
Published on:
16 Mar 2021 05:47 pm

बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
