13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्तों ने मिलकर अपने साथी को इंजेक्शन लगाकर दी ऐसी खौफनाक सजा, जानकर उड़ जाएंगे होश- देखें वीडियो

मुख्य बिंदु- फाइनेंस की बाइक को वापस कराने से नाराज था आरोपी दोस्त-शादी में चलने के बहाने बुलाकर हत्या की वारदात को दिया अंजाम-जंगल में ले जाकर आरोपियों दोस्त को लगा दिया था जहर का इंजेक्शन

2 min read
Google source verification
DEMO PIC

दोस्तों ने मिलकर अपने साथी को इंजेक्शन लगाकर दी ऐसी खौफनाक सजा, जानकर उड़ जाएंगे होश- देखें वीडियो

बिजनौर। अक्सर कहा जाता है कि दोस्ती से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता। दोस्त - दोस्त के लिए जान दे सकता है, लेकिन तीन दोस्तों ने छोटी सी बात से नाराज होकर अपने खास दोस्त की हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी उसके शव को जंगल में फेंक शादी में चले गये। मृतक के पिता की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस ने रविवार को आरोपियों से पूछताछ कर मामले का खुलासा करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है।

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था युवक

बिजनौर के देहात क्षेत्र में चंद्रप्रकाश अपने परिवार के साथ रहता था। वह 12 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। बेटे का कुछ पता न चलने पर पिता ने रिश्तेदारी व उसके दोस्तों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश की, लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत मिलने पर पुलिस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस ने मृतक के दोस्तों से कड़ी पूछताछ कर ऐसा राज खोला। जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

आरोपियों ने इंजेक्शन लगाकर दोस्त को उतारा मौत के घाट

चन्द्रप्रकाश के पिता की शिकायत पर पुलिस ने खोजबीन की तो पता चला कि मृतक चन्द्रप्रकाश के राहुल,रिंकू और शिवम बहुत गहरे दोस्त थे । चन्द्रप्रकाश ने राहुल की बाइक फाइनेंस कंपनी को खिंचाव दी थी। इसके बाद से राहुल ने दोस्त चन्द्रप्रकाश को सबक सिखाने की ठान ली थी। इसी पर राहुल ने रिंकू और शिवम के साथ मिलकर शादी में चलने के लिये चंद्रप्रकाश को बुलाया। इसके बाद आरोपी उसे आलीपुर के जंगल में ले गये। जहां तीनों ने चंद्रप्रकाश को जबरन ईबीडी कीटनाशक का जहर से भरा इंजेक्शन लगा दिया। जिसके चलते चंद्रप्रकाश की मौत हो गई।

दोस्त की हत्या कर शादी में चले गये थे आरोपी

चंद्र प्रकाश को खास दोस्त मानने वाले आरोपी तीनों दोस्तों ने उसकी हत्या की। इसके बाद उसके शव को जंगल में पड़ा छोड़कर तीनों शादी में चले गये। उधर परिजनों ने बेटे का कुछ पता न लगने पर गुमशुदगी दर्ज कराई। इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपी राहुल और रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इनका साथी शिवम अभी फरार है।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग