
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर। एक तेज़ रफ्तार कार और सीओ नजीबाबाद की सरकारी गाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों कारों को परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में सीओ सहित चार लोग घायल हो गए। वहीं कार सवार युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। सीओ सहित सभी घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, घटना थाना कोतवाली शहर बिजनौर के हनुमत पेदा चौकी क्षेत्र में बुधवार शाम घटित हुई।
जानकारी के अनुसार बिजनौर जिले के नजीबाबाद सर्किल में तैनात सीओ गजेंद्रपाल सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से जिला मुख्यालय से अपने सर्किल क्षेत्र नजीबाबाद जा रहे थे। जैसे ही सीओ की गाड़ी बिजनौर-नजीबाबाद हाइवे पर हनुमत पैदा चौकी के सामने पहुंची तो एक कार अचानक से हाइवे पर चढ़ गई और सीओ की सरकारी गाड़ी से टकरा गई।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनो गाड़ियों में काफी नुकसान हुआ है। सीओ की गाड़ी में मौजूद सीओ, गनर और ड्राइवर हादसे में चोटिल हो गए। वहीं दूसरी कार में मौजूद ड्राइवर को भी गंभीर चोट आई है। सीओ सहित सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Published on:
14 Jan 2021 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
