16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीओ की गाड़ी और कार की भीषण टक्कर, पुलिस अधिकारी समेत पांच घायल, दिखा खौफनाक मंजर

Highlights: -घटना हनुमत पेदा चौकी क्षेत्र में बुधवार शाम घटित हुई -सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

less than 1 minute read
Google source verification
imgonline-com-ua-twotoone-er2a0cywcpofvt.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

बिजनौर। एक तेज़ रफ्तार कार और सीओ नजीबाबाद की सरकारी गाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों कारों को परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में सीओ सहित चार लोग घायल हो गए। वहीं कार सवार युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। सीओ सहित सभी घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, घटना थाना कोतवाली शहर बिजनौर के हनुमत पेदा चौकी क्षेत्र में बुधवार शाम घटित हुई।

यह भी पढ़ें: महिलाओं ने खुलेआम इस तरह चुराए 80 हजार के Branded कपड़े, CCTV देख हर कोई हैरान

जानकारी के अनुसार बिजनौर जिले के नजीबाबाद सर्किल में तैनात सीओ गजेंद्रपाल सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से जिला मुख्यालय से अपने सर्किल क्षेत्र नजीबाबाद जा रहे थे। जैसे ही सीओ की गाड़ी बिजनौर-नजीबाबाद हाइवे पर हनुमत पैदा चौकी के सामने पहुंची तो एक कार अचानक से हाइवे पर चढ़ गई और सीओ की सरकारी गाड़ी से टकरा गई।

यह भी देखें: कृषि बिल के विरोध में रालोद ने कृषि मेले में मचाया उत्पात

टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनो गाड़ियों में काफी नुकसान हुआ है। सीओ की गाड़ी में मौजूद सीओ, गनर और ड्राइवर हादसे में चोटिल हो गए। वहीं दूसरी कार में मौजूद ड्राइवर को भी गंभीर चोट आई है। सीओ सहित सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।