27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनौर में क्वॉरंटीन 53 जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव, प्रशासन ने राहत सामग्री देकर 43 को भेजा घर

43 जमातियों को स्वास्थ्य विभाग ने भेजा घर, 11 जमाती दूसरी जगह शिफ्ट

less than 1 minute read
Google source verification
jamat.png

बिजनौर. जनपद में अब तक कुल 27 कोरोनावायरस संक्रिमत मरीज मिल चुके हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इन मरीजों के मिलने के बाद 14 हॉटस्पॉट बनाए गए हैँ। इन सभी हॉटस्पॉट को जिला प्रशासन द्वारा एक किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया गया है। जनपद के हलदौर थाना क्षेत्र के आरवीआईटी निजी इंस्टिट्यूट में क्वॉरंटीन किए गए 53 जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन जमातियों को प्रशासन ने खाद सामग्री देकर उन्हें एंबुलेंस से घर भेज दिया है, जबकि दूसरे राज्य के 11 जमातियों को एक निजी बैंकट हॉल में फिलहाल शिफ्ट किया गया है। जनपद के स्योहारा के 21 जमाती, धामपुर के 10, बिजनौर के 4, नगीना के 2, शेरकोट के 5, आंध्र प्रदेश के 10 और हरिद्वार उत्तराखंड के 1 जमाती को क्वॉरंटीन सेंटर से छोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें- निजी डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इलाके फैली दहशत

बिजनौर जिला प्रशासन ने जनपद के हलदौर क्षेत्र के एक निजी कॉलेज में रखे गए सभी 53 जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 43 जमातियों को खाद सामग्री के साथ एंबुलेंस की मदद से उनके घर भिजवा दिया है, जबकि 11 जमातियों को एक निजी बैंकट हॉल में शिफ्ट कराया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अजय कुमार ने फोन पर जानकारी दी कि आरवीआईटी कॉलेज में भर्ती 43 जमातियों को अलग-अलग थाना क्षेत्र के उनके गांव में भेजा गया है, जबकि उत्तराखंड के 11 जमातियों को अलग से एक निजी बैंकट हॉल में रखा गया है। दरअसल, लॉकडाउन के कारण इन 11 जमातियों को निजी बैंकट हाल में अभी रोककर रखा गया है। जमाती शमसाद ने बताया कि वो 20 दिन पहले आइसोलेट किये गए थे और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें छोड़ा जा रहा है, जिससे वो बेहद खुश है।