28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेंदुए ने 9 साल के मासूम को मार डाला, रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना से पूरे गांव में छाया मातम

Bijnor: तेंदुए के हमले का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार रात तेंदुए ने 9 साल के मासूम पर हमला कर उसकी जान ले ली। गुस्साए ग्रामीणों ने हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया।

2 min read
Google source verification
9 Years Old Boy Killed In Leopard Attack In UP district Bijnor

तेंदुए ने 9 साल के मासूम को मार डाला

Leopard Attack In Bijnor: आपको बतादें कि पूरा मामला बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के भूतपुरी के पास स्थित मान नगर गांव का है। यहां संजय कुमार का घर गांव के बाहरी हिस्से में है। उसका 9 साल का बेटा नैतिक उर्फ नन्नू गुरुवार की रात लगभग 8:30 बजे घर के बाहर दुकान से कुछ सामान लेने गया था। बताया जा रहा है कि दुकान से लौटते समय घर से लगभग 150 मीटर की दूर जैसे ही बच्चा पहुंचा, तभी खेत से निकलकर एक तेंदुए ने बच्चे पर अचानक हमला कर दिया।

शोर मचाने पर बच्चे को छोड़कर भागा तेंदुआ
घटना के समय आसपास कुछ लोग मौजूद थे। उन्होंने तेंदुए को देखकर शोर मचाया तो तेंदुआ बच्चे को एक खेत में छोड़कर मौके से भाग गया। लेकिन तब तक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो चुका था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

वन इलाके के पास है ये गांव
वैसे तो तेंदुए की समस्या पूरे जिले में है। लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर अफजलगढ़, कोतवाली देहात, नजीबाबाद, बढ़ापुर, नगीना, नगीना देहात आदि इलाको में देखने को मिलता है। ये इलाके वन क्षेत्र से लगे हुए हैं। साथ ही जिले भर में इस समय तेंदुओं की संख्या बहुत बढ़ गई है। जिले में कितने तेंदुए हैं। इसकी सही जानकारी अभी विभाग के पास भी नहीं है। लेकिन सैकड़ों की संख्या में तेंदुए बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:संभल में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने दौड़ाकर किया खनन माफिया का एनकाउंटर, एक सिपाही भी हुआ जख्मी

मुआवजा दिलाने और तेंदुए को पकड़ने का आश्वासन देकर हंगामा कराया शांत
बच्चे की मौत की खबर जैसे ही गांव के लोगों को मिली तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नेशनल हाईवे-74 पर शव रखकर जाम लगाकर हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि कई बार ऐसी घटना हो चुकी है। लेकिन तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने कोई खास कदम नहीं उठाया।

हंगामे की सूचना पर SDM मोहित कुमार, CO भरत सोनकर और कोतवाल पंकज तोमर मौके पर पहुंचे। इस दौरान परिजनों की अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई। अफसर महिलाओं को समझाते रहे। लगभग आधे घंटे बाद परिजन और गांव वाले माने। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने व गांव में पिंजरा लगाकर जल्द तेंदुए को पकड़े जाने का आश्वासन दिया गया।

वहीं 9 साल के बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम छाया हुआ है। रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना से पूरा गांव सदमें में है। ग्रामीणों में तेंदुए के डर का भी माहौल बना हुआ है। माता-पिता अपने बच्चों को घर से बाहर भेजने में कतरा रहे हैं।