
Ganesh Chaturthi 2023: गणपति महोत्सव हुआ शुरू, शोभायात्रा निकालकर भगवान गणेश की मूर्ति की गई स्थापित
Ganesh Chaturthi 2023 News In Hindi: देशभर में गणेश महोत्सव शुरू हो गया है। जिले भर में कई जगह मंगलवार को पूजा पाठ कर गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया अगले बरस तो जल्दी आना के नारे के साथ गणपति की मूर्ति स्थापित की गई है। स्योहारा इलाके में शोभायात्रा निकाली गई। जो मोहल्ला हरिनगर विश्वकर्मा स्थल, जलीवाला मंदिर, लक्ष्मी नारायण बड़ा मंदिर, संतोषी माता मंदिर, शिवाजी मार्किट शिव मूर्ति, मंडोरी रोड तकी सराय, जोशियांन, पंजाबी कालोनी, जुमरात का बाजार आदि से होकर गुजरी।
गणेश चतुर्थी को लेकर श्रद्धालुओं में उल्लास दिखाई दिया। कई जगह बड़े और आकर्षक पंडाल में गणपति बप्पा की मूर्तियां विधि विधान से स्थापित की गई। गणेश उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं और मूर्तिकारों में उमंग का संचार रहा है। पीतलनगरी के मूर्तिकारों ने तरह-तरह की भगवान गणेश की मूर्तियां बनाई हैं। मूर्तिकार ने बताया कि छोटी मूर्तियों को बनाने का कार्य पूरा हो गया है। आठ इंच से लेकर दस फीट तक की मूर्ति बनाई जा रही है। दस इंच से छह फीट तक की मूर्तियों की कीमत सौ रुपये से छह हजार रुपये तक है।
Published on:
19 Sept 2023 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
