31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijnor: पुलिस कस्टडी से भागा छेड़छाड़ का आरोपी, 2 घंटे बाद पुलिस ने किया अरेस्ट, छूटे पसीने

Bijnor News: बिजनौर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब छेड़छाड़ के एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस कोर्ट ले जा रही थी। पुलिस की गाड़ी का टायर पंचर होने की वजह से आरोपी कस्टडी से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी को अरेस्ट कर सकी।

less than 1 minute read
Google source verification
accused escaped from police custody in Bijnor arrested by police

Bijnor: पुलिस कस्टडी से भागा छेड़छाड़ का आरोपी, 2 घंटे बाद पुलिस ने दोबारा किया अरेस्ट

Hindi News Bijnor: आपको बताते हैं कि पूरा मामला आखिर है क्या? तो बता दें कि घटना बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-74 स्थित मनोकामना मंदिर के पास की है। बुधवार दोपहर को रेहड़ थाने में दर्ज छेड़छाड़ पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी मनु कुमार पुत्र पुन्नी को अरेस्ट कर पुलिस गाड़ी से कोर्ट ले जा रही थी। पुलिस की गाड़ी जैसे ही शेरकोट थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 74 पर स्थित मनोकामना मंदिर के पास पहुंची तभी पुलिस की गाड़ी में पंचर हो गया। इसी दौरान मौका पाकर आरोपी मनु पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। बस फिर क्या था इस घटना से पुलिस कर्मियों के शरीर में बिजली दौड़ गई।

पुलिस कस्टडी से आरोपी के फरार होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। शेरकोट रेहड़ और अन्य थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश में जुट गई। 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने आरोपी को फिर से पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शेरकोट थाने में एक और केस दर्ज किया। बताया जा रहा है की रेहड़ थाने में रेहड़ की रहने वाली महिला ने 18 सितम्बर को आरोपी मनु पुत्र पुन्नी के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट व गाली-गलौज करने की तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया था।

2 घंटे की मेहनत के बाद आरोपी को दोबारा पकड़ने पर पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।

Story Loader