15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढाई लाख का ईनामी आदित्य राणा का एनकाउंटर, 5 पुलिस वालों को लगी गोली; 8 महीने पहले पुलिस कस्टडी से भाग गया था

राना नंगला बिजनौर का रहने वाला आदित्य पर हत्या, लूट सहित 43 से ज्यादा मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। शाहजहांपुर के रेड चिली ढाबे से पुलिस आदित्य राणा भाग गया था।

2 min read
Google source verification
aditya_rana.png

बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर में मंगलवार देर रात करीब 2 बजे बदमाश आदित्य राणा और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। दो तरफा फायरिंग में आदित्य एनकाउंटर में ढेर हो गया। इसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। आदित्य राणा ढाई लाख का ‌इनामी था।

हत्या और लूट के 43 से ज्यादा मुकदमे थे आदित्य पर
आदित्य पर हत्या, लूट सहित 43 से ज्यादा मुकदमे कई थानों में दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक 23 अगस्त 2022 को शिवाला कलां थाने में दर्ज एक मामले की सुनवाई के लिए पुलिस आदित्य राणा को लखनऊ जेल से बिजनौर लाई थी। लौटते समय शाहजहांपुर के रेड चिली ढाबे से पुलिस को चकमा देकर आदित्य राणा भाग गया था।

इसके बाद आदित्य को प्रदेशीय माफिया घोषित कर दिया गया। तभी से पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी। आदित्य राणा के खिलाफ शाहजहांपुर, बिजनौर, अमरोहा, सम्भल में केस दर्ज थे।

एक बदमाश पुलिस के गोली से घायल, जंगल की तरफ भाग गया
SP नीरज कुमार जादौन ने बताया, “सोमवार देर रात SOG टीम को सूचना मिली कि आदित्य और उसके साथी बुढ़नपुर मार्ग पर हैं। मौका मिलते ही टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस की कहानी के मुताबिक, आदित्य और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान 1 बदमाश के गोली लगी और बाकी बदमाश जंगल की तरफ भाग गए।”

पांच पुलिस वालों का अस्पताल में चल रहा इलाज
उन्होंने बताया, “टार्च की रोशनी में देखा तो जानकारी हुई कि गोली लगने वाला बदमाश आदित्य राणा है। पुलिस टीम ने उसको अभिरक्षा में लेकर घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आदित्य व उसके साथियों द्वारा की गई फायरिंग में 5 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। आदित्य के बाकी साथियों की तलाश में पुलिस फोर्स जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है।”

आदित्य के गैंग के 8 से अधिक बदमाश गिरफ्तार
अब तक पुलिस आदित्य गैंग के 8 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें उसका ग्राम प्रधान भाई चंद्रवीर बिट्टू भी शामिल है। मुठभेड़ में स्योहारा थाना प्रभारी राजीव चौधरी, हमराह अजय कुमार फौजी, SOG इंस्पेक्टर जयवीर सिंह, सिपाही अरुण व रईस घायल हुए हैं।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग