8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाराज चाची ने पड़ोसन आैर भार्इ के साथ मिलकर 15 माह के भतीजे के साथ किया एेसा कांड कि मच गया बवाल

बच्चे को तलाश रही पुलिस सुनकर हुर्इ हैरान आरोपियों को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
bijnor

बिजनौर।आप ने अब तक घर की महिलाआें को अापस में झगड़ा करते आैर गुस्सा करते तो देखा आैर सुना होगा, लेकिन इस नाराज चाची ने अपनी ही जिठानी से बदला लेने के लिए रिश्तों को तार तार कर दिया। उसने बदला लेने के लिए 15 माह के भतीजे के साथ एेसा किया। जिसे जानकर आप भी सिहर जाएंगे। आरोपी चाची ने अपनी इस करतूत में दो पड़ोसन आैर अपने भार्इ को भी शामिल कर लिया। वारदात का खुलासा कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें-डंपिंग ग्राउंड के विरोध में धरना जारी, भाजपा केंद्रिय मंत्री ने किया बड़ा एेलान

जिठानी से हुर्इ लड़ार्इ का बदला लेने के लिए चाची ने किया ये काम

बढ़ापुर थाना क्षेत्र के कुजैटा गांव में शमीम अपने परिवार के साथ रहते है। उनके चार भाई है। शमीम की शादी 18 साल पहले अकलीमा से हुई थी। शादी के कर्इ साल बाद भी जब शमीम की पत्नी को कोई बच्चा नहीं हुआ, तो अकलीमा ने अपने भतीजे अबूजर को जन्म के समय ही गोद ले लिया था।बच्चे को गोद लेने के बाद से शमीम के भाई और उनकी पत्नियां काफी नाख़ुश थी। बच्चे के गोद लेने के बाद शमीम के भाई रहीश की पत्नी फरहाना और अकलीमा में 6 माह पहले विवाद हुआ था।इस विवाद के बाद फरहाना ने झगड़े का बदला लेने के लिए माह के अबूजर को मारने की ठान ली थी और अपने मायके चली गई थी।

यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, लगाए ये गंभीर आरोप

भार्इ आैर दो पड़ोसनों को लालच देकर किया तैयार अौर फिर

अबूजर की चाची फरहाना ने मायके से वापस आकर अपने भाई वसीम और मृतक बच्चे के पड़ोस की रहने वाली गुड्डों और रोशन को 50-50 हज़ार रुपये का लालच देकर बच्चे की मौत का प्लान बना लिया। 5 अप्रैल को तकरीबन 11 बजे फरहाना गुड्डो के घर पहुंची। वहीं गुड्डो ने अपनी 4 साल की बेटी को शमीम के घर भेजकर उसके 15 माह के बेटे को खेलने के नाम पर अपने घर बुलवा लिया। जिसके बाद आरोपी महिला ने बच्चे को ईट से मारकर उसकी हत्या कर दी।

यह भी देखें-पश्चिम उत्तरप्रदेश की खबरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

हत्या कर बेड में दबाया शव, फिर बाग में डाला

आरोपी महिला ने बच्चे की हत्या कर उसकी लाश को सीमेंट के एक बोरी में भरकर अपने घर के बेड के नीचे रख दिया। एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बच्चे के शव से गंध आने पर 6 अप्रैल की रात को बच्चे के शव को एक आम बाग पर फेंक दिया था।वहीं बच्चे को तलाश रही पुलिस को उसका शव बाग से मिला। जिसके बाद पुलिस ने जांच कर इस हत्या में शामिल आरोपी बच्चे की चाची फरहाना समेत 3 महिलाओं व आरोपी वसीम को भी गिरफ्तार कर लिया है।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग