बिजनौर। जिले में अफसरों द्वारा की जा रही योगी सरकार के शासनादेश की नाफरमानी के खिलाफ आज सैकड़ो भाकियू कार्यकर्ता डीएम कार्यालय में ट्रैक्टर ट्रालियों से गन्ना लेकर पहुंचे। शासन का आदेश था कि 25 अक्टूबर तक जिले की सभी चीनी मिलें चल जाएंगी। लेकिन जिले भर की 9 शुगर मिलों में से अभी तक एक भी शुगर मिल नहीं चली है। जिसके विरोध में भाकियू के बैनर तले जिले भर के किसान अपना गन्ना लेकर जिला अधिकारी के ऑफिस में पहुंचे।