8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब एक अस्पताल ने ही बुझा दिया एक मां का चिराग तो इसके बाद जो हुआ…

रिटायर्ड एएनएम पर लग रहे हैं लापरवाही के आरोप

2 min read
Google source verification
baby death

बिजनौर. थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के एक रिटार्यड एएनएम पर डिलेवरी के दौरान लापरवाही का आरोप लगा है। मामला उस वक़्त का है, जब प्रसव पीड़ा के चलते एक गरीब महिला को गांव में ही बने एक सरकारी उपकेंद्र में ले जाकर डिलीवरी करावाई गई। इस दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः एक दूजे से करते थे प्यार , समाज ने नहीं दी एक साथ जीने की इजाजत, तो किया कुछ ऐसा कि सभी की भर आई आखें

पूरा मामला तिमरपुर बैराज कालोनी की रहने वाली आशा का है। यहां पर एक गरीब महिला आशा को सुबह सवेरे प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने गांव की ही रिटायर्ड एएनएम रामवती शर्मा ने पैसे के लालच में महिला के घर वालों को बहला फुसलाकर कहा की डिलीवरी हम यही करा देंगे। ल्हाजा गरीबी की वजह से वे लोग उनके बहकावे में आ गए। लेकिन,प्रसव के दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि एएनएम की लापरवाही की वजह से डिलेवरी के दौरान शिशु की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ेंःLive Murder की सामने आई अब तक की सबसे दर्दनाक वीडियो, आपके भी उड़ जाएंगे होश

मृतक शिशु की बुआ दया शर्मा का आरोप है की स्वास्थ्य विभाग ने गांव की ही दो आशाओ रामवती शर्मा और जगवती को फर्जी तरीके से उपकेंद्र को चलाने का ठेका दे रखा है। उसमें जो भी रुपया कमाते हैं,वो महीने पर आपस में बांट लेते हैं। गुस्साए परिजनों ने अवैध तरीके से उपकेंद्र चला रही आशाओं के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है ।

यह भी पढ़ेंः निजी स्कूल के होस्टल में कक्षा पांच के छात्र के साथ हुआ कुछ ऐसा कि सभी रह गए हक्के-बक्के

आपको बता दे की गांव में ही एक स्वास्थीय उपकेंद्र बना हुआ है, जिसमें एक डॉक्टर आरजू तैनात है। जो कि काफी समय से छुट्टी पर गयी हुई है। डॉक्टर ने उपकेंद्र की चाबी रिटायर्ड एएनएम को दे रखी है। ये एएनएम ही समय-समय पर उपकेंद्र खोलती है और खोलकर खेतों पर काम करने चली जाती हैं। इस हादसे से गुस्साए परिजनों ने स्वास्थ्य विभग को खूब खरी खोटी सुनाई और विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग