22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बिजनौर के मदरसा छात्रों का कड़ा विरोध, आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Bijnor madrasa students strongly protest against Pahalgam terror attack

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बिजनौर के मदरसा छात्रों का कड़ा विरोध..

Pahalgam Terror Attack News: बिजनौर के झंडापुर रोड स्थित मदरसा माहदुल उलूम इस्लामिया में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मदरसे के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ

कार्यक्रम के दौरान मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ की गई। सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और शहीदों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

आतंकवाद को बताया मानवता का दुश्मन

मदरसे के प्रबंधक मौलाना डॉ फुरकान मेहरबान अली अल मदनी ने इस अवसर पर कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। उन्होंने आतंकवाद को मानवता का दुश्मन बताते हुए देशवासियों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। मौलाना ने यह भी कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है और सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की।

यह भी पढ़ें:अमरोहा में छात्रा ने की आत्महत्या, रिजल्ट में 66% अंक से हुई पास, युवक ने किया था मानसिक शोषण

अमन-चैन बनाए रखने की ली शपथ

सभी ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने देश में शांति और आतंकवाद के खिलाफ प्रार्थना की। इसके अलावा, 'भारत जिंदाबाद' और 'आतंकवाद मुर्दाबाद' के नारे लगाए गए। सभी ने आतंकवाद के खिलाफ मिलकर आवाज उठाने का संकल्प लिया और देश में अमन-चैन बनाए रखने की शपथ ली।