14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijnor : चालक को नींद आने से ट्रैक्टर-छोटा हाथी भिड़े, पांच की मौत, सात घायल

Bijnor में छोटा हाथी चालक को झपकी आ गई। इससे छोटा हाथी आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली में जा घुसा। इसमें सात लोग घायल हो गए। इसके अलावा अन्य हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। 12 घायल हुए हैं।

2 min read
Google source verification
mini elephant vehicle Incident

हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन।

Bijnor के मंडावर थाना क्षेत्र के गांव मोउद्दीनपुर निवासी 16 वर्षीय अंश पुत्र विनीत चौधरी एक शादी समारोह में जा रहा था। उसके साथ स्कूटी पर उसकी मां रूपा भी बैठी थीं। मंडावर तिराहे पर सामने से पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें अंश की मौत हो गई। जबक‌ि रूपा घायल हो गईं। यह हादसा दोपहर तीन बजे हुआ। इसके अलावा मंडावर क्षेत्र के ही गांव तिमरपुर के निकट छोटा हाथी वाहन आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। जिसमें सात लोग घायल हो गए। बताया गया कि छोटा हाथी वाहन के चालक को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ।

हीमपुरदीपा में एक युवक की मौत
दूसरी ओर, हीमपुरदीपा क्षेत्र के अकबरपुर तिगरी में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। उसकी पहचान चांदपुर थानाक्षेत्र के गांव मिठनपुर निवासी विशाल पुत्र ईश्वर ‌सिंह के रूप में हुई है। वह अपने साथी अरुण व एक अन्य के साथ एक बारात में शामिल होने बिजनौर जा रहा था। चांदपुर बिजनौर सड़क मार्ग पर अकबरपुर तिगरी गांव के पास उनकी बाइक में पीछे से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने विशाल के दादा कलवा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर पति-पत्नी की मौत
शुक्रवार को काशीपुर स्थित छोटे गुरुद्वारे वाली गली में रहने वाले 50 वर्षीय सरकरतार पत्नी सिमरन कौर, 21 वर्षीय बेटी हरनीत, 15 वर्षीय बेटे जयदीप और 35 वर्षीय दोस्त गुरुजीत के साथ चंडीगढ़ जा रहे थे। उन्हें एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था। हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे नगीना कोतवाली बॉर्डर पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सतकरतार और उनकी पत्नी सिमरन कौर की मौत हो गई। जबकि बेटा-बेटी और उनके मित्र घायल हो गए। उन्हें नगीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। कोतवाल रविंद्र वशिष्ट ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सरकरतार की बेटी स्नातक की पढ़ाई कर रही है। जबकि बेटा हाईस्कूल का छात्र है।

खाना खाकर टहलने निकले बुजुर्ग को कार ने रौंदा
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अकबराबाद में 62 वर्षीय इफातुल्ला खां गुरुवार देर शाम खाना खाने के बाद टहलने निकले थे। सड़क पार करते हुए नजीबाबाद दिशा से तेज गति में आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे इफातुल्ला खां की मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक कार समेत फरार हो गया।